Viral Reel Video: एमपी के जबलपुर में रील का शौक 2 दोस्तों के लिए जानलेवा साबित हुआ. रील बनाने के चक्कर में दो ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद दोनों की लाश बाहर आई. दरअसल रविवार की छुट्टी मनाने दो दोस्त नर्मदा नदी के घाट पर पहुंचे थे. इसी बीच रील वीडियो बनाने के लिए दोनों ने नदी में छलांग लगा दी. पुल से कूदने के बाद वे बाहर नहीं आए.
दोनों के शव नाविकों ने निकाले
दोनों छात्रों के शव नाविकों ने बाहर निकाले. दोनों के छात्रों की पहचान करली गई है. नीरज चक्रवर्ती और अंकुर गोस्वामी के तौर पर दोनों की पहचान की गई. घटना के बाद तिलवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मृतक छात्रों के परिजन को भी घटना की जानकारी दी.
दोस्तों ने मचाया शोर
रील बनाने के लिए तीन दोस्त पुराने तिलवारा पुल पहुंचे थे. दो दोस्तों ने नदी में छलांग लगाई वहीं 1 दोस्त वीडियो बना रहा था. दोस्तों को डूबते देख तीसरे दोस्त ने शोर मचाया. जिसके बाद आसपास के मौजूद नाविक बचाने पहुंचे, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. नाविकों ने दोनों के शव निकालकर पुलिस को फोन किया.
यह भी पढ़ें: हिंदू महासभा का गोडसे प्रेम: ग्वालियर में महात्मा गांधी के हत्यारे की उतारी आरती, मूर्ती लगाने की करडाली मांग
रील बनाने हो रहा जानलेवा
देशभर से आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं. जिसमें रील के चक्कर में कई लोग जान गंवा देते हैं. ऐसे मामलों में युवा वर्ग सबसे आगे रहता है. सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग जानलेवा सटंट करते हैं. अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में युवा ऐसे जोखिम भरे कदम उठा लेते हैं.