Singham Again: रोहित शेट्टी ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग जल्द से जल्द पूरी करने की कोशिश में लगे हैं।
फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस सब के बीच वहीं अब फिल्म की शूटिंग की एक वीडियो सामने आ गया है, जिसने दर्शकों का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है। फैंस वीडियो देख खुश हो गए हैं मगर इस वीडियो के सामने आने के बाद रोहित शेट्टी की चिंता बढ़ गई है।
वीडियो के साथ लीक हुई तस्वीरें
बॉलीवुड की अप्कमींग फिल्म सिंघम अगेन इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है।
फिल्म की शूटिंग (Singham Again) जोरों शोरों से है जिसके चलते तमाम तस्वीर सेट से सामने आती रहती है।
Singham Again: रोहित शेट्टी की फिल्म में साथ नजर आएंगे अजय देवगन और जैकी श्रॉफ, सेट से लीक हुआ वीडियो
पूरी खबर यहाँ पढ़िए-https://t.co/M0k4Je9omQ#SinghamAgain #ajaydevgn #jackieshroff #kashmir#videoleak @ajaydevgn @bindasbhidu pic.twitter.com/6XXGbdjCRa
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 19, 2024
अब कुछ ही देर पहले कश्मीर में चल रही फिल्म की शूटिंग से तस्वीरें लीक हो गईं हैं जिसमें अजय देवगन के साथ जैकी श्रॉफ नजर आ रहे हैं।
जो कि एक्शन सीन को शूट करते देखे जा सकते हैं।
वीडियो में फाइट
लीक वीडियो में अजय देवगन को जैकी श्रॉफ के साथ फाइट सीक्वेंस की शूटिंग करते देखा जा सकता है।
सेट से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें अजय देवगन पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं।
रोहित शेट्टी ने शुक्रवार को राजभवन में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की थी।
मल्टी स्टारर होगी ये फिल्म
फिल्म में बड़े कलाकारों की पूरी टीम शामिल हैं। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और श्वेता तिवारी के साथ-साथ अर्जुन कपूर नजर आएंगे।
रिर्पोट की मानें तो अर्जुन फिल्म में विलेन की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। 15 अगस्त को फैन्स इसे देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें