हाइलाइट्स
-
रिटोटलिंग के लिए 15 दिन का समय
-
नाखुश छात्र 24 तक करें आवेदन
-
10% अंक पर बढ़ेंगे टोटल नंबर
10th-12th CG Board Retotaling: छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आ चुका है। परीक्षा में कम नंबर आने या फिर अपनी कॉपी की दोबारा से जांच कराने की इच्छा रखने वाले छात्रों को माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ ने दोबारा से मौका दिया है।
अपने परीक्षा परिणाम से नाखुश छात्र 24 मई तक दोबारा से अपनी कॉपी चेक कराने और रिटोटलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन माशिमं की आधिकारिक वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर कर सकते हैं। इसके साथ माशिमं की इस वेबसाइट पर आपको विस्तार से जानकारी मिल जाएगी।
बता दें कि 10वीं में 75.61% और 12वीं में 80.74% विद्यार्थी छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा (10th-12th CG Board Retotaling) में पास हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रिटोटलिंग, रीवैल्यूएशन के लिए रिजल्ट के 15 दिन बाद तक का समय दिया है।
इसके चलते छात्र 24 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर अपनी कॉपी दोबारा से चेक करा सकते हैं, इसके साथ ही अपने नंबरों की रिटोटलिंग भी करा सकते हैं।
नंबर बढ़े तो ही बदलाव
बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (10th-12th CG Board Retotaling) ने जानकारी दी है कि जो भी छात्र अपने नंबरों को लेकर आवेदन करेंगे, उनकी इच्छा के अनुसार कॉपी की जांच की जाएगी, इसके साथ ही रिटोटलिंग भी की जाएगी।
इसके बाद नंबर उस ही स्थिति में बढ़ेंगे जब रीवैल में 10% नंबर बढ़ेंगे। 10 प्रतिशत नंबर बढ़ने पर ही टोटल में भी बदलाव होगा।
अब करा सकते हैं रीवैल्यूएशन
बता दें कि पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (10th-12th CG Board Retotaling) में नियम था कि 80 फीसदी अंक से ज्यादा आने पर री वैल्यूएशन की सुविधा नहीं थी, लेकिन इसमें बदलाव कर दिया गया है।
इसी तरह 20 फीसदी अंक आने वालों को भी दोबारा से कॉपी चेक कराने की अनुमति नहीं थी, यह अभी भी जारी है।
हालांकि 80 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर दोबारा से कॉपी चेक कराने की अनुमति है। इसके साथ ही दोबारा से री वैल्यूएशन कराने पर 10 प्रतिशत अंक की बढ़ोतरी होने पर ही रिटोटलिंग में नंबर बढ़ेंगे।