हाइलाइट्स
-
नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने ली समीक्षा बैठक
-
इंटेलिजेंट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तारबाहर में ली बैठक
-
अफसरों को सभी निर्माण कार्य पूर्ण करने का दिया अल्टीमेटम
Bilaspur News: बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने शनिवार को इंटेलिजेंट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तारबाहर में समीक्षा बैठक ली. इस दौरान अफसरों को 31 मई और अधिकतम 15 जून तक सभी निर्माण कार्य पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया. इसको साथ ही पीएम आवास की धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने सूडा द्वारा नियुक्त फील्ड एग्जीक्यूटिव की संख्या बढ़ाने व इनके कार्यों की निगरानी करनेके लिए जोन कमिश्नरों को आदेश दिया.
300 आवासों के निर्माण का काम नहीं हुए शुरू
बैठक (Bilaspur News) में बताया गया कि पीएम आवास के तहत मोर जमीन मोर चिन्हारी घटक के तहत 2300 आवास स्वीकृत हुए. जिसमें से 2 हजार निर्माणाधीन हैं और 300 आवासों के निर्माण का काम अभी शुरू भी नहीं हो पाया है. उन्होंने निर्माण की गति पर नाराजगी जताते हुए फील्ड एग्जीक्यूटिव की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. सभी आठ जोन में 1-1 एग्जीक्यूटिव को पदस्थ करने, जोन के इंजीनियरों को हफ्ते में दो दिन और जोन कमिश्नरों को एक दिन निरीक्षण कर रिपोर्ट देने कहा है.
बारिश से पहले नाला-नालियों की सफाई पूरी करने के निर्देश
इसके साथ ही उन्होंने शत प्रतिशत घरों से कचरा कलेक्शन करने और ने स्वच्छता दीदीयों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने कहा. उन्होंने सभी जोन कमिश्नर, इंजीनियरों और स्वास्थ्य विभाग से कहा कि सफाई के दूसरे चरण में बारिश से पहले नाला-नालियों की सफाई पूरी कर लें, ताकि नाला जाम व पानी भरने की समस्या न आए. सफाई के प्रथम चरण के तहत अप्रैल माह में शहर के सभी नाला-नालियों की सफाई कराई गई थी. इसके बाद दूसरे चरण के तहत बारिश के पहले एक बार फिर सफाई कराने की योजना है.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर का घूसखोर RI संतोष देवांगन निलंबित: ACB की टीम ने एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों किया था गिरफ्तार