8 दिसंबर 2003…ये वो तारीख है…जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सितारे गर्दिश में जाने की शुरुआत हुई…2018 के चुनाव में कुछ दिन के लिए चमक लौटी लेकिन वो चार दिन की चांदनी ही साबिए हुए…मार्च 2020 में बीजेपी ने करीब 15 महीने के अंतराल के बाद फिर से सरकार बना ली…मतलब साफ है कि पिछले 2 दशक से ज्यादा से कांग्रेस प्रदेश में सत्ता का वनवास झेल रही है…जिसका असर उसके संगठन पर भी पड़ा है…अब जीतू पटवारी ने संगठन को चुस्त दुरुस्त करके नए सिरे से सिय़ासी लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है. कई जिलों के जिलाध्यक्ष बदले जाने की संभावना. बदलेगी युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस की टीम, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, एससी कांग्रेस, एसटी कांग्रेस. सभी विभागों, प्रकोष्ठों में भी नई नियुक्तियां करेगी कांग्रेस.
मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी सोने और नकदी की जब्ती: काली कमाई से जुड़ी डायरी बरामद, मिला सालाना 100 करोड़ का हिसाब
MP Saurabh Sharma Case: मध्य प्रदेश के भोपाल में राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी जब्ती सामने आई है। गुरुवार-शुक्रवार...