हाइलाइट्स
-
देवराजे गौड़ा ने डिप्टी पर लगाए गंभीर आरोप
-
बोले- डिप्टी CM शिवकुमार ने वायरल किए रेवन्ना के वीडियो
-
गौड़ा ने 4 और मंत्रियों पर लगाए आरोप
Karnataka Scandal: हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल केस (Karnataka Scandal) ने नया मोड़ लिया है।
इस केस में गिरफ्तार किए गए बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा ने कर्नाटक के डिप्टी CM शिवकुमार समेत 4 मंत्रियों पर प्रज्जवल रेवन्ना के वीडियो वायरल करने के आरोप लगाए हैं।
इस दौरान देवराजे गौड़ा ने कहा कि डिप्टी सीएम शिवकुमार, कृषि मंत्री चालुवरायस्वामी, राजस्व मंत्री कृष्णा गौड़ा और पंचायत राज मंत्री प्रियांक खड़गे ने पेन ड्राइव लीक की थी।
100 करोड़ का ऑफर दिया: गौड़ा
इसमें डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने देवराजे को इस केस (Karnataka Scandal) के जरिए पीएम, बीजेपी और जेडीएस नेता कुमारस्वामी की इमेज खराब करने के लिए कहा था। देवराजे ने बताया कि उन्हें ये सब करने के लिए 100 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे।
देवराजे ने कहा कि- ‘शिवकुमार ने मुझे कहा था कि कुमारस्वामी पर वीडियो वायरल करने के आरोप लगा दो, तुम्हें कुछ नहीं होगा। हम तुम्हें बचा लेंगे। इस पर देवराजे ने कहा कि उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था, जिस वजह से उन्हें फंसाया गया।
10 मई को गिरफ्तार हुए थे बीजेपी नेता
बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा को यौन उत्पीड़न केस (Karnataka Scandal) में 10 मई को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद उन्हें हासन की जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।
क्या है सेक्स स्कैंडल केस?
कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना पर उनके घर में काम करने वाली महिला ने यौन उत्पीड़न (Karnataka Scandal) की शिकायत दर्ज कराई थी।
इसके बाद जांच में 26 अप्रैल को बेंगलुरु में पब्लिक प्लेसेस पर कई पेन ड्राइव मिलीं, जिनमें करीब यौन उत्पीड़न के 3-5 हजार वीडियोज का दावा किया गया।
इन वीडियोज में महिलाओं के चेहरे भी ब्लर नहीं किए गए थे। इस मामले में SIT ने प्रज्वल के खिलाफ रेप, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोपों समेत तीन FIR दर्ज की। बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना इसके बाद फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: Swati Maliwal: दिल्ली पुलिस की हिरासत में बिभव कुमार, स्वाति की मेडिकल रिपोर्ट समेत एक और वीडियो आया सामने
Patanjali Products: पतंजलि की दवाईयों पर लगा बैन हटा, जानें सरकार ने क्यों लगाई अपने आदेश पर रोक?