CG News: छत्तीसगढ़ के मुजगहन छाना क्षेत्र के बोरियाकला में एक चोर पैसों से भरी पूरी दानपेटी उठा कर ले गया। वहीं, चोर पुरानी दानपेटी के स्थान पर एक नई दानपेटी वहां पर रख दी। हालांकि चोर नई दानपेटी पर ताला लगाकर उसकी चाबी अपने साथ लेकर चला गया।
इसके बाद मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस अजीबोगरीब चोर के मामले में एफआईआर दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि चोर नई दानपेटी किसी ना किसी उद्देशय से यहां पर छोड़कर गया है। इसकी भी जांच की जा रही है।
हनुमान मंदिर से हुई चोरी
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक बोरियाकला हाउसिंह बोर्ड और शेडार रेसिडेंसियल स्थित हनुमान मंदिर से चोर रफूचक्कर हो गए। इस घटना की जानकारी सुबह पूजा करने के दौरान पता चल पाई।
मंदिर में मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भीड़ उमड़ती है। जबकि शुक्रवार को महिलाएं रोज की तरह मंदिर में पूजा करने पहुंचीं तो एक महिला की नजर दानपेटी पर गई, जिसके बाद ये मामला सामने आ पाया।
दानपेटी की चाबी लेकर चोर फरार
महिलाओं ने दानपेटी पर नया ताला लगा देखा था। जिसके बाद मंदिर में मौजूद महिलाएं दान पेटी पर लगे ताले की चाबी ढूंढने की कोशिश करने लगी थी, लेकिन ताले की चाबी कहीं नहीं मिली। चोर नई दानपेटी की चाबी भी साथ लेकर चला गया। वहीं, पुरानी दानपेटी में कितना चढ़ावा था इसका भी खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस को आशंका है कि चोर आने वाले दिनों में एक बार फिर मंदिर में रखी नई दानपेटी को चुराने के इरादे से आ सकते हैं। यहीं कारण है कि वह नई दानपेटी पर ताला लगाकर उसकी चाबी भी साथ ले गया।
ये भी पढ़ें- BJP- Congress में छिड़ा वास्तु विवाद: MP की सियासत से छत्तीसगढ़ में छिड़ी पोस्टर जंग; सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक
ये भी पढ़ें- CG Train News: 20 ट्रेनों में होगा ये बड़ा बदलाव, मुसाफिर कर सकेंगे आरामदायक सफर; जानें ट्रेनों के नाम