New Mahindra Bolero Neo: महिंद्रा की Bolero Neo कंपनी की हाई क्लास एसयूवी कार है, यह कार सात सीट ऑप्शन में आती है।
इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कार का फ्रंट लुक बेहद मस्कुलर है। यह कार छह कलर ऑप्शन में ऑफर की जा रही है।
कंपनी ने गुरुवार को बताया कि Mahindra Bolero और Mahindra Bolero Neo दोनों के मिलाकर हर महीने 10000 यूनिट्स की बुकिंग हो रही है।
New Mahindra Bolero Neo: Tata को मार्केट में टक्कर देगी Mahindra की 7 Seater Suv, लुक देख दीवाने हो जाएंगे आप#Newmahindrabolero #bolero #automobile
पूरी खबर यहाँ पढ़िए – https://t.co/FW2xy5sMUa pic.twitter.com/20GYSVq9zA
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 18, 2024
25 किलोमीटर से ज्यादा माइलेज
बोलेरो नियो में कंपनी 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन देती है। ये इंजन 100 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आपको मिलेगा। ये एक रियर व्हील ड्राइव कार है।
वहीं कार के माइलेज की बात की जाए तो ये आपको 25 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का एवरेज देने में सक्षम है। कार में 1493cc का हाई पावर डीजल इंजन है।
चार वेरिएंट में है कार
इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर आते हैं।
कंपनी अपनी इस कार को N4, N8, N10 और N10 (O) चार वेरिएंट में ऑफर कर रही है।
इसके टॉप वेरिंएट में अलॉय व्हील और लंबी टेललाइट मिलती है। एसयूवी कार का बेस मॉडल 11.95 लाख रुपये और टॉप मॉडल 15.04 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस पर ऑफर किया जा रहा है।
हाईटेक हैं फीचर्स
बोलेरो नियो में आपको डुअल एयरबैग, स्टैटिक बेंडिंग हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, अलॉय व्हील, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर आर्मरेस्ट, मिडिल-रो सेंटर आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्ट विंग मिरर मिलता है।
वहीं क्रूज कंट्रोल और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स भी आपको इसमें मिलते हैं। जोकि इस कार को एक वेस्ट कार बना देते हैं।
यह भी पढ़ें