क्या कांग्रेस के पास उज्जैन में कोई और विकल्प नहीं है? क्या उज्जैन में महेश परमार ही कांग्रेस के सबसे काबिल और कद्दावर नेता हैं. ये सवाल उठने लाजमी हैं. क्यों कि जब भी उज्जैन में किसी चुनाव की बात आती है. कांग्रेस से सिर्फ एक नाम सामने आता है और वो है महेश परमार का. महेश परमार उज्जैन के तराना से पिछले 2 बार से विधायक हैं. 2018 में महेश परमार ने मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया को बड़े अंतर से मात दी थी. उज्जैन में जब महापौर चुनाव की बारी आई तो कांग्रेस ने फिर महेश परमार पर भरोसा जताया. अब एक बार फिर जब उज्जैन में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव की जंग लड़नी थी. तो कांग्रेस से फिर वही नाम सामने आया. इधर बीजेपी भी इसे लेकर कांग्रेस पर तंज कस रही है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के पास ना नेता हैं और ना ही नीयत.
MP NEWS : जब मुख्य सचिव से बोले CM Mohan-बाजू में आकर बैठें!Cabinet Meeting में फिर CM के करीब आई CS की कुर्सी
जब मुख्य सचिव से बोले CM Mohan-बाजू में आकर बैठें!Cabinet Meeting में फिर CM के करीब आई CS की कुर्सी...