हाइलाइट्स
-
सरकार लगातार नूरजहां की प्रजाति को बचाने में लगी
-
कृषि विज्ञान कर रहा नूरजहां को बचाने का प्रयास
-
एक आम का वजन 4.5 किलोग्राम, कीमत 1200
Noorjahan Mango in MP: अफगान मूल की जानी-मानी नूरजहां आम की किस्म अपने बड़े आकार के लिए दुनियाभर में जानी जाती है, इसका वजन 3 किलो 500 ग्राम से 4 किलो 500 ग्राम के बीच होता है। अगर इसकी मार्केट प्राइस की बात करें तो 1000 से 1200 रुपए प्रति किलो तक होती है।
मध्यप्रेदश में भी ये बड़े आकार के आम पाए जाते हैं, लेकिन चिंता की बात ये है कि इंदौर संभाग के अलीराजपुर में नूरजहां के गिने-चुने 10 पेड़ बचे हुए हैं।
इसे लेकर प्रदेश सरकार ने राज्य के अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में दुर्लभ आम ‘नूरजहां’ के पेड़ों को बढ़ाने के प्रयास लगातार बढ़ा दिए हैं। आपको बता दें कि इसे लेकर प्रदेश सरकारने नई योजना भी बनाई है।
सरकार लगातार नूरजहां की प्रजाति को बचाने में लगी
इस आम को लेकर सरकार लगातार अथक प्रयास कर रही है, ताकि इस नूरजहां आम को की प्रजाति को बचाया जा सके। इसके संरक्षण के लिए वैज्ञानिक प्रयास भी तेज कर दिए है।
इस आम के पेड़ों की घटती संख्या को देख वन विभाग भी भारी चिंता व्यक्त कर रहा है। टिश्यू कल्चर की मदद से नूरजहां के नए पौधों को तैयार करने की कौशिश की जा रही है।
कृषि विज्ञान कर रहा नूरजहां को बचाने का प्रयासॉ
वहीं कृषि विज्ञान की मानें तो नूरजहां आम को बचाने के लिए कृषि विज्ञान भी अपनी पूरी कौशिश लगातार कर रहा है। कृषि विज्ञान का कहना है कि हमने हार नहीं मानी है। हम अगले 5 सालों में वृक्षारोपण कर नूरजहां की संख्या 200 तक बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। हम प्रजाति को विलुप्त नहीं होने देंगे।
ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड
एक आम का वजन 4.5 किलोग्राम
कुछ दशक पहले नूरजहां आम का अधिकतम वजन 4.5 किलोग्राम तक होता था, जो अब घटकर 3.5 से 3.8 किलोग्राम के बीच रह गया है। इस साल मात्र तीन पेड़ों से सिर्फ 20 आम निकले। बेमौसम बारिश और तूफान की वजह से पैदावार पर बुरा असर पड़ा है।
बगीचे में पिछले साल सबसे भारी 3.8 किलोग्राम की नूरजहां आम था। नूरजहां किस्म के पेड़ जनवरी में खिलते हैं और आम जून में बिक्री के लिए आते हैं जब वे पक जाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MP में टेम्प्रेचर 42 डिग्री पार: प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम