हाइलाइट्स
-
किस्तों में आरोपियों के बैंक खाते में जमा की राशि
-
पैसे मांगे तो टालमटोल करने लगे फिर हुआ शक
-
एक आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है
Chhattisgarh Cyber Fraud: छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक व्यक्ति से क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कराने के नाम पर 30 लाख रुपए की ठगी की गई है। ठग ने युवक को उसके इन्वेस्ट किए गए रुपए में हर माह 10 प्रतिशत लाभ देने का झांसा दिया।
इस झांसे में आकर व्यक्ति ने कई किस्तों में अपने बैंक से रुपए ट्रांसफर किए। इस मामले में पीड़ित ने मुजगहन थाना क्षेत्र एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित सुशांत कुमार ने मुजगहन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी कि कोलकाता में अमित कुमार थापा नाम के व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई थी।
अमित ने वेद प्रकाश और राजेंद्र सिंह के साथ मिलकर क्रिप्टो करेंसी में बिजनेस करने का प्लान दिखाया था।
प्लान में जानकारी दी थी कि मयूर कुमार रजनीकांत और विजय कुमार राठौर सूरत गुजरात में ई-कॉमर्स कंपनी संचालित करते हैं। उन्होंने क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर 10 प्रतिशत लाभ की बात कही थी।
10 प्रतिशत लाभ का दिया झांसा
सुशांत कुमार ने पुलिस को बताया कि आरोपियों (Chhattisgarh Cyber Fraud) ने उससे कहा था कि इस कंपनी में इन्वेस्ट करने से हर महीने 10 परसेंट का फायदा होगा और लाभ मिलेगा।
इस लालच में आकर सुशांत ने 31 जुलाई 2022 को 5 लाख रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर (Chhattisgarh Cyber Fraud) किए। इसके बाद ढाई लाख, 2 लाख, 50 हजार जैसे कई किस्तों में करीब 30 लाख रुपए सुशांत ने आरोपियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।
इसके अलावा पीड़ित ने बताया कि इसमें से करीब 8-9 लाख रुपए कैश में भी जमा कराए गए थे।
आरोपी करने लगे टालमटोल
सुशांत ने पुलिस को बताया कि जब अमित थापा से रूपए (Chhattisgarh Cyber Fraud) वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। जब पीड़ित ने उस कंपनी के बारे में जानकारी ली तो उसे पता चला कि वह कंपनी तो बंद हो गई है।
उसे किसी अन्य कंपनी के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। इसके बाद जब पीड़ित को शक हुआ और उसके साथ ठगी (Chhattisgarh Cyber Fraud) का एहसास हुआ।
ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur News: आरआई को एक लाख की घूस लेते ACB ने पकड़ा, इस मामले के एवज में मांगी थी रिश्वत
एक आरोपी अरेस्ट
ठगी (Chhattisgarh Cyber Fraud) के मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लिया।
मामले में मुजगहन थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई कि 2022 में करीब 30 लाख रुपए किस्तों में आरोपियों को भेजे गए थे।
मामले में अभी एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही अन्य आरोपियों को अरेस्ट कर मामले का खुलासा किया जाएगा।