हाइसलाइट्स
-
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस आज
-
कलेक्टोरेट में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
-
बड़ी संख्या में कर्मचारी करा रहे जांच
World Hypertension Day 2024: विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर आज यानी कि 17 मई को भोपाल के कलेक्टोरेट में स्वाथ्य शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में जांच, परामर्श और जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी उच्च रक्तचाप के लक्षणों की पहचान, बचाव और उपचार के लिए परामर्श लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस: भोपाल कलेक्टोरेट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में कर्मचारी करा रहे जांच#WorldHypertensionDay2024 #WorldHypertensionDay
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/W1qLEODxDG pic.twitter.com/nojxcckAi3
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 17, 2024
युवाओं में उच्च रक्तचाप की बीमारी
आजकल देखा जा रहा है कि उच्च रक्तचाप की बीमारी युवाओं में बढ़ती जा रही है। यहां शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर , बीएमआई और हीमोग्लोबिन की जांच भी की जा रही है।
इसके साथ ही हेल्थ एंड वैलनेस में जागरूकता कार्यक्रमों के द्वारा ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने के लिए दैनिक क्रियाओं, भोजन, व्यायाम, तनाव प्रबंधन के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ब्लड प्रेशर और मधुमेह की जांच
बता दें कि इस बीमारी का प्रमुख कारण अनियमित जीवनशैली, शारीरिक श्रम का अभाव, तनाव, सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू, शराब का इस्तेमाल करना है।
उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा, उच्च कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों से ग्रहस्थ लोगों में हृदय रोग होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए शासन द्वारा भी सभी दवाइयां निशुल्क दी जाती हैं। ये दवाइयां जिला चिकित्सालय से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार दी जाती है।
ये खबर भी पढ़ें: ये देश बना भारत के लिए ‘सोने की दुकान’: पिछले महीने हुआ 3.11 अरब डॉलर का कारोबार, यकीन ना हो तो देख लीजिए ये डेटा