MP News: मंत्रालय (Vallabh Bhawan Fire) में लगी आग को लेकर सीएम मोहन यादव ने 15 दिन में रिपोर्ट मांगी थी. दरअसल 9 मार्च को वल्लभ भवन में भीषण आग लग गई थी, आग पर लगभग 5 घंटे बाद काबू पाया गया था. इस घटना को दो महीने बीतने के बाद भी अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं मिली है. जांच समिति ने अभी तक सरकार को रिपोर्ट नहीं दी है. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाए थे कि मंत्रालय में सरकारी कामकाज की फाइलें जली हैं.
2 महीने बाद भी नहीं मिली जांच रिपोर्ट
मध्यप्रदेश सरकार की बहुमंजिला इमारत वल्लभ भवन में चार मंजिलों तक आग पहुंची थी. इसमें कई सारी फाइलें और कई विभागों के ऑफिस चपेट में आए थे. वहीं लोकसभा चुनाव के ठीक पहले आग लगने पर विपक्ष ने भी कई सवाल खड़े किए थे. हालांकि सीएम मोहन यादव ने 9 मार्च 2024 को गठित सात सदस्यीय समिति को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने की बात कही थी.
24 मार्च को आनी थी रिपोर्ट
मंत्रालय में लगी आग को लेकर 24 मार्च तक विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपी गई थी, लेकिन 2 महीने बाद भी रिपोर्ट नहीं आई. हालांकि जांच टीम को फोरेंसिक रिपोर्ट बीते सप्ताह मिल गई है. फोरेंसिक जांच केवल यह जांचने के लिए की गई थी कि आग दुर्घटना थी या साजिश. फोरेंसिक रिपोर्ट मिलने की पुष्टि सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को की. वहीं पुलिस सूत्रों ने कहा कि फोरेंसिक रिपोर्ट एक सप्ताह से अधिक समय पहले प्रस्तुत की गई थी.
यह भी पढ़ें: MP Budget Meeting: सीएम मोहन यादव सभी विभागों की बैठक नहीं कर सकेंगे, जानें क्या है वजह
अब भी यह सवाल कायम
आग लगने की घटना में 50 से ज्यादा ऑफिस और चैंबर जल गए थे. आग चौथी और पांचवीं मंजिल तक फैली थी. इसके बाद सीएम ने दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए टीम को जांच के निर्देश दिए थे. इसके बाद भी 2 महीने गुजर चुके हैं और अभी तक न रिपोर्ट आई है और न ही टीम ने रोकथाम के उपाय सुझाए हैं.
जांच टीम में ये 7 सदस्य हैं शामिल
घटना के लिए सीएम के निर्देश पर सात सदस्यीय टीम गठित हुई थी. इसमें गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, अतिरिक्त महानिदेशक अग्निशमन आशुतोष राय, भोपाल संभाग आयुक्त पवन शर्मा और भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायण मिश्र शामिल हैं.