आखिरकार ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया पंचतत्व में विलीन हो गईं…. उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पारिवारिक छत्री में उन्हें मुखाग्नि दी…. मुखाग्नि देते वक्त सिंधिया भावुक हो गए…. अपनी मां की चिता को अग्नि देते वो फूट-फूटकर रोने लगे….माधवी राजे के अंतिम संस्कार से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरे विधि-विधान निभाए…उन्होंने हिंदू धर्म के मुताबिक मुंडन कराया और फिर शांति हवन किया….इससे पहले दिनभर जयविलास पैलेस में स्व. माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए रखा गया…. जहां उनके दर्शन के लिए पूरा ग्वालियर शहर उमड़ पड़ा….सिंधिया की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने बीजेपी के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भी पहुंचे…. माधवी राजे सिंधिया लंबे समय से बीमार चल रही थीं. दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था. वे लंबे वक्त से वेंटिलेटर पर थीं. कल दिल्ली के एम्स में निधन के बाद आज हवाई जहाज़ से उनके पार्थिव शरीर को ग्वालियर लाया गया…