हाइलाइट्स
-
पेट्रोल पंप पर लगा होर्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत
-
लगातार जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
-
आंधी-तूफान की वजह से हुआ था हादसा
-
अवैध था पेट्रोल पंप पर लगा होर्डिंग
Mumbai Hoarding Collapse: मुंबई के घाटकोपर इलाके में आंधी-तूफान की वजह से पेट्रोल पंप पर लगा होर्डिंग गिर जाने से अब तक 16 लोगों की मौत हो गई।
दरअसल, घाटकोपर में लगातार चौथे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के दौरान बुधवार देर रात को मलबे से दो और शव बाहर निकाले गए।
पति-पत्नि की मौत
बता दें कि ये शव रिटायर्ड एयर ट्रैफिक कंट्रोल मैनेजर मनोज चंसोरिया और उनकी पत्नी अनीता के हैं। दरअसल, मैनेजर मनोज चंसोरिया मध्य प्रदेश के जबलपुर में रहते थे, लेकिन पत्नी अनीता के वीजा के लिए वे अपनी कार से मुंबई गए थे।
इसके बाद वे 13 मई को घाटकोपर के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने रुके। इसी दौरान मुंबई में तेज हवाएं और आंधी चली और 250 टन वजनी होर्डिंग पंप पर जा गिरा।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
#WATCH | Mumbai's Ghatkopar hoarding collapse incident: Visuals of the rescue operations from the spot.
The death toll in the Ghatkopar hoarding collapse incident has risen to 14. pic.twitter.com/t7CSr3iQqf
— ANI (@ANI) May 15, 2024
बता दें कि होर्डिंग के नीचे फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगातार अभियान चला रही है। इस दौरान उनके साथ दमकल और पुलिस के कर्मी भी लगे हैं।
होर्डिंग लगाने की नहीं थी अनुमति
जानकारी के मुताबिक उस जगह पर चार होर्डिंग थे और उन सभी को पुलिस आयुक्त के लिए एसीपी ने मंजूरी दी थी। वहीं, जिस होर्डिंग के गिरने से इतना बड़ा हादसा हुआ है, वो होर्डिंग अवैध दी।
बीएमसी ने बताया कि होर्डिंग्स लगाने से पहले एजेंसी/रेलवे द्वारा बीएमसी की कोई अनुमति/एनओसी नहीं ली गई थी।
दरअसल, बीएमसी एक साल से होर्डिंग लगाने पर आपत्ति जता रहा था। बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा कि नगर निकाय होर्डिंग को तत्काल हटाने के लिए नोटिस जारी करेगा और भूमि स्वामित्व प्राधिकारी और होर्डिंग के मालिक के खिलाफ आपराधिक शिकायत भी दर्ज की जाएगी।
होर्डिंग के लिए दिया गया 8 पेड़ों को जहर
बीएमसी ने बताया कि होर्डिंग के लिए 8 पेड़ों को जहर दिया गया था। दरअसल, इन पेड़ों की वजह से होर्डिंग दिख नहीं रही थी, जिस वजह से छेदा नगर जंक्शन के पास 8 पेड़ों की जड़ों में केमिकल डाला गया था। इस मामले में 19 मई, 2023 को बीएमसी ने एक एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें…Malti Joshi Passes Away: पद्मश्री कथाकार मालती जोशी का निधन, हिंदी- मराठी में लिखीं 60 से ज्यादा किताबें