CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों में हल्की बारिश दर्ज की गई. तो वहीं कई क्षेत्रों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया. प्रदेश भर में बुधवार को ARG डोंगरगढ़ में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वहीं AWS नारायणपुर में सबसे न्यनूतम तापमान 19.80 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आगामी 5 दिनों में उत्तरी तथा मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.
19 मई तक एक दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना
बता दें कि मौसम विभाग ने आज से 19 मई तक एक दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना (CG Weather Update) जताई है. प्रदेश के दुर्ग, सरगुजा और बिलासपुर के संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहे. सरगुजा , बिलासपुर, पेंड्रा रोड और बस्तर में तापमान 40 डिग्री से नीचे रहे. वहीं, अन्य जिलों में 40 से 50 डिग्री के बीच तापमान रहा.
इस बार समय से पहले मानसून
छत्तीसगढ़ में भी बढ़ती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. हालांकि इसी बीच राहत की खबर सामने आई है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल प्रदेश में समय से पहेल मॉनसून दस्तक देने वाला है. इस साल मानसून 19 मई को अंडमान निकोबार में पहुंचने की संभावना है. उसके बाद मॉनसून देश के अन्य राज्यों की तरफ बढ़ेगा. वैसे तो हर साल अंडमान निकोबार में मॉनसून 22 मई तक आता है, लेकिन इस साल ये 3 दिन पहले ही दस्तक दे सकता है.
छत्तीसगढ़ में भी इस बार मानसून समय से पहले दस्तक दे सकती है. छत्तीसगढ़ में मानसून 13 जून तक पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं, छत्तीसगढ़ में 5 जून से प्री मानसून बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में निगम, मंडल और आयोग में जल्द होगी नियुक्तियां: जोड़-तोड़ में लगे नेता, जानें किन्हें मिलेगा मौका?