Chardham Yatra: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चारधाम यात्रा के दौरान 3 श्रद्धालुओं के निधन पर दुख जताया। उन्होंने मृत श्रद्धालुओं के परिजन को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्री भी जाम में फंस गए। भोपाल-टीकमगढ़ के 2-3 साथी गंगोत्री के रास्ते पर फंसे रहे। हार्ट अटैक से 3 श्रद्धालुओं का निधन हो गया।
चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं के हार्ट अटैक के कारण असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 15, 2024
इन यात्रियों की हुई मौत
सागर के रहने वाले 71 साल के राम गोपाल, नीमच की 62 साल की संपत्ति बाई और इंदौर के 39 साल के रामप्रसाद की मौत हो गई। रामगोपाल और संपत्ति बाई की मौत 10 मई और रामप्रसाद की मौत 14 मई को हुई। तीनों की मौत का कारण हार्ट अटैक था।
बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंचे हजारों लोग
भोपाल के मनोज पांडे ने बताया कि उनके अलावा उनके दोस्त रामजी गुप्ता, तरुण सिंह और कैलाश सोनी चारधाम यात्रा पर हैं। वे सभी गंगोत्री के रास्ते से निकल गए हैं। इस रूट को वन-वे करके खुलवाया जा रहा है। दो-तीन और साथी थे, जो गंगोत्री के रास्ते पर 2 दिन तक फंसे रहे। दरअसल, बिना रजिस्ट्रेशन के हजारों लोग पहुंच गए। जाम की वजह से गंगोत्री की भीड़ केदारनाथ-बद्रीनाथ की ओर डायवर्ट हो गई। चारधाम की यात्रा अभी असुरक्षित है। जाम की वजह से खाने-पीने की दिक्कत हो रही है।
ये खबर भी पढ़ें: धार में भीषण सड़क हादसा: बोलेरो में सवार 8 लोगों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
MP के श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
सीएम मोहन यादव ने चारधाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। सहायता के लिए श्रद्धालु 011-26772005, 0755-2708055 और 0755-2708059 पर फोन कर सकते हैं।