Kerala Hepatitis A Case: केरल में हेपेटाइटिस ए वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। हेपेटाइटिस ए के अभी तक 1977 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि इससे 12 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
इसके अलावा प्रदेशभर में 5536 से ज्यादा संदिग्ध मामले भी सामने आए हैं। हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है, जबकि ये वह मरीज हैं जो इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल नहीं गए हैं।
हेपेटाइटिस ए के बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल की स्वास्थ मंत्री वीजा जॉर्ज ने कोझिकोड, मलप्पुरम, त्रिशुर और एर्नाकुलन में अलर्ट जारी कर दिया है।
साथ ही जिन जिलों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं उन सभी जिलों के सार्वजनिक जलाशयों में क्लोरीन मिलाया जा रहा है। जबकि रेस्टोरेंट में भी सिर्फ गर्म पानी का ही इस्तेमाल किए जाने के निर्देश दिए हैं।
इस साल आए सबसे ज्यादा केस
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि प्रदेश में पिछले 7 सालों की तुलना में इस साल ज्यादा केस आए हैं। वहीं, हेपेटाइटिस ए के विशेषज्ञ एनएम अरुण ने बताया कि हाल के वर्षों में राज्य में पानी की गुणवत्ता में कमी आई है।
Kerala sees one of the worst Hepatitis A outbreaks in recent years as 12 deaths have been reported.
Why has Kerala become the epicentre of Health Outbreaks?@Yashfacts28 pic.twitter.com/p65dS25wzS
— The Pamphlet (@Pamphlet_in) May 15, 2024
जानकारी के मुताबिक हेपेटाइटिस ए संक्रमित व्यक्तियों के मल से फैलने वाली बीमारी है। कई स्थानों पर पाइपलाइनों के लीकेज होने के कारण मल शुद्ध जल के संपर्क में आ जाता है, जिसके कारण यह और भी तेजी से फैलने लगता है। गर्मियों में पानी की अनियमित आपूर्ति के कारण यह स्थिति और भी अधिक भयंकर हो जाती है।
प्रशासन की गलती से फैल रहा हेपेटाइटिस ए!
हेपेटाइटिस ए के सबसे ज्यादा मामले एर्नाकुलम जिले के वेंगूर पंचायत में सामने आए हैं। 17 अप्रैल के बाद से अब तक यहां पर 200 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 41 लोग गंभीर रूप से बीमार है और अस्पताल में भर्ती हैं।
हेपेटाइटिस ए के कारण एक युवक की मौत भी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महामारी राज्य जल प्राधिकरण द्वारा आपूर्ति किए गए दूषित जल के कारण हेपेटाइटिस ए जैसी बीमारी राज्य में फैली है, साथ ही समय पर पानी में क्लोरीन भी नहीं मिलाया गया था।
ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas: प्राचीन रामचरितमानस और पंचतंत्र UNESCO में शामिल, एशिया पैसिफिक की 20 धरोहर भी हुईं दर्ज
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: झुंझुनूं के HCL खदान में फंसे अधिकारियों का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, तीन अधिकारियों को गंभीर चोट