OpenAI ने अपने एआई के नए मॉडल को लेकर अनाउसमेंट की है…दरअसल, ये पॉपुलर प्लेटफॉर्म चैटजीपीटी का एक नया अपडेट है…एआई का ये नय मॉडल बाकि मॉडल्स से अलग और बेहतर है…ये एप आपसे इंसानों की तरह बात करेगा, यहां तक की आपके इमोशन्स भी समझेगा…आपके किसी अपने की तरह आपकी सारी बाते याद रखेगा…ये आपसे प्राकृतिक आवाज में बात करेगा और आपके भावनात्मक संकेतों को समझेगा और उसी हिसाब से जवाब देगा…इसका खास एप का नाम है GPT-4o ये बाकि मॉडल्स की तुलना में विजन और ऑडियो को समझने में ज्यादा बेहतर है…GPT-4o, जिसमें gpt यानि Generative Pre-trained Transformer और o का मतलब है ओमनी, जो कि वोइस, टेक्स्ट और विजन रखता है…ये एप आवाज, फोटो और वीडियो इनपुट पर बहुत जल्दी प्रतिक्रिया देता है…ये 50 भाषाओं में ट्रांसलेशन भी करेगा…नए एप बनाने के लिए यह एपीआई के माध्यम से भी उपलब्ध होगा…ओपनएआई की मुख्य प्रोधोगिकी अधिकारी मीरा मुराती ने एक लाइवस्ट्रीम के इसका डेमो भी दिया…बता दें कि 2022 के आखिरी में लॉन्च होने के बाद से ओपनएआई लगातार अपडेट हो रहा है…
MP NEWS : Ladli Behna Yojana पर CM Mohan का बड़ा बयान, बताया कब आएगी MP की महिलाओं के खाते में 20वीं किस्त?
Ladli Behna Yojana पर CM Mohan का बड़ा बयान, बताया कब आएगी MP की महिलाओं के खाते में 20वीं किस्त?...