हमको अकड़ न दिखाइए…ये शब्द है उप्र के बिठूर के बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा के, जिनकी आईपीएस अधिकारी से जमकर बहस हो गई…आईपीएस अमोल मुरकुट भी विधायक जी पर भड़क गए…दरअसल, कानपुर में एक सब्जी विक्रेता ने सब-इंसपेक्टर सतेंद्र कुमार और पुलिसवाले से परेशान होकर आत्महत्या कर ली…सब-इंस्पेक्टर सब्जी विक्रेता से फ्री में सब्जी और उसके पैसे छीन लिया करते थे…साथ ही उसके साथ गाली गलौज भी करते थे…इससे परेशान होकर उसने थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया…इसके बाद उसने अपनी जान दे दी…इस मामले में बीजेपी विधायक उस क्षेत्र में पहुंचे थे और वे कानपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे…जिसके बाद ips अधिकारी ने आपत्ति ली और दोनों में नोकझोंक हो गई…
MP NEWS : क्या किसानों को बड़ी खुशखबरी देंगे Shivraj, कृषि मंत्री ने अचानक बुला ली अफसरों की बैठक
क्या किसानों को बड़ी खुशखबरी देंगे Shivraj, कृषि मंत्री ने अचानक बुला ली अफसरों की बैठक मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री...