हाइलाइट्स
-
15 मई से शुरु हो रही नर्सिंग की परीक्षाएं
-
यूनिवर्सिटी ने जारी किया टाइम टेबल
-
50 हजार स्टूडेंट को अब भी करना होगा इंतजार
MP Nursing Exam 2024: मध्यप्रदेश में नर्सिंग महाघोटाला (Nursing Scam in MP) लगातार सूर्खियों में है।
अब तीन साल से रुकी हुई नर्सिंग की परीक्षाएं 15 मई से शुरु हो रही है।
शैक्षणिक सत्र 21-22 और 22-23 के 50 हजार से ज्यादा नर्सिंग छात्र-छात्राओं परीक्षा के लिए अब भी इंतजार करना होगा।
इन कॉलेजों में हो रही परीक्षा
एमपी हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच में सूटेबल यानी पात्र, डिफिशिएंसी यानी अपात्र और तय मापदंड पर खरे नहीं उतरने वाले उन कॉलेज की परिक्षाएं कराने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा जिन नर्सिंग कॉलेजों ने सुप्रीम कोर्ट से स्टे लिया था, प्रदेश के उन सभी नर्सिंग कॉलेजों के सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं (MP Nursing Exam 2024) कराने के आदेश दिए हैं।
यूनिवर्सिटी ने जारी किया टाइम टेबल
मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (Madhya Pradesh University of Medical Sciences) द्वारा जारी परीक्षा (MP Nursing Exam 2024) सारणी के अनुसार 15 मई से बीएससी नर्सिंग सत्र 20-21 प्रथम वर्ष, 16 मई से बीएससी नर्सिंग सत्र 19-20 तृतीय वर्ष, 17 मई से पोस्ट बीएससी नर्सिंग सत्र 20-21 प्रथम वर्ष, 20 मई से एमएससी नर्सिंग सत्र 20-21 प्रथम वर्ष की परीक्षाएं होंगी।
नर्सिंग घोटाले का साइड इफेक्ट: 30 हजार छात्रों के लिए 15 मई से शुरु हो रही परीक्षाएं, 50 हजार स्टूडेंट का क्या होगा!#MPNews #NursingScam #NursingScamInMp @jitupatwari @UmangSinghar @CMMadhyaPradesh @MOHedump
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/HjfUmcZCc4 pic.twitter.com/s6wl55NpWb
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 14, 2024
जिसमें 30 हजार से ज्यादा नर्सिंग छात्र छात्राएं शामिल होंगे।
लीव खत्म पर एग्जाम शुरु ही नहीं
पहले से सरकारी नौकरी में काम कर रहे नर्सिंग स्टॉफ के हजारों लोगों ने एमएससी नर्सिंग कोर्स (MSc Nursing Course) को करने के लिए विभाग से दो साल की छुट्टी ली।
कोर्स भी दो साल में ही होना था, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी परीक्षाएं नहीं हो पा रही हैं। इधर सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी भी खत्म हो गई है।
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार ने बढ़ाई फसलों की बीमित राशि: फसल नुकसानी पर अब बढ़कर मिलेगा क्लेम, आपके जिले की स्थिति यहां करें चेक
इतने में तो माध्यमिक शिक्षा हो जाती पूरी
एक बच्चे को माध्यमिक शिक्षा यानी पहली से आठवीं तक की एजुकेशन पूरा करने में 8 साल का समय लगता है। इतना ही समय नर्सिंग की डिग्री करने में भी लग रहा है।
बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) का कोर्स 4 साल का होता है, लेकिन 4 साल बाद अब जाकर प्रथम वर्ष की परीक्षा (MP Nursing Exam 2024) हो रही है।
मतलब बीएससी नर्सिंग की डिग्री पूरी होने में 8 साल लगेंगे।
ये भी पढ़ें: MP वर्ग-1 शिक्षक भर्ती 2023: पद वृद्धि नहीं हुई तो ये रहेगा भर्ती का गणित, सिर्फ टॉपर उम्मीदवार ही बन पाएंगे शिक्षक
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़
नर्सिंग घोटाले को उजागर करने वाले और इस मामले में जेल तक जाने वाले एनएसयूआई (NSUI) नेता रविवार परमार ने कहा कि मध्यप्रदेश का नर्सिंग घोटाला युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
अब भी सभी सत्र की परीक्षाएं (MP Nursing Exam 2024) आयोजित नहीं कराई जा रही है। जब तक हर एक स्टूडेंट को न्याय नहीं मिल जाता, हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।