Paytm UPI Lite wallet: Paytm से कम वैल्यू वाली पेमेंट हो जाए, इसके लिए कंपनी एक यूपीआई लाइट वॉलेट (UPI Lite Wallet) पर फोकस कर रही है।
पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) ने कहा कि वे अब उन उपयोगकर्ताओं (users) को स्थानांतरित करने के लिए UPI Lite Wallet पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो कम मूल्य के रोजमर्रा के भुगतान के लिए वॉलेट का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।
इस तरह के लोगों को बार-बार पिन ना डालना पड़े, इसके लिए यूपीआई लाइट वॉलेट (UPI Lite Wallet) को शुरू किया जा रहा है।
क्या है पेटीएम यूपीआई लाइट? (What is Paytm UPI Lite)
Paytm UPI Lite एक ऑन-डिवाइस वॉलेट के तौर पर काम करेगा। इसमें यूजर्स को वॉलेट में पैसे जमा कर पाएंगे और चलते-फिरते आसानी से पेमेंट कर पाएंगे। पेटीएम यूपीआई लाइट (Paytm UPI Lite) में पेमेंट के लिए पिन की आवश्यकता नहीं होगी।
यूपीआई लाइट को Paytm में कैसे करें एक्टिवेट
सबसे पहले Paytm ऐप ओपन करें
इसके बाद Paytm होम पेज पर UPI Lite Activate आइकॉन पर टैप करें।
इसके बाद UPI LITE के लिए एलिजिबल बैंक अकाउंट (eligible bank account) को चुनें
UPI LITE में जोड़ी जाने वाली राशि दर्ज करें ।
UPI PIN दर्ज कर इसे वैलिडेट करें। इस तरह UPI Lite Account बन जाएगा।
एक बार UPI LITE अकाउंट बन जाने के बाद आगे आप बिना पिन डाले UPI payment कर सकते हैं।
Paytm ने कही ये बात
Paytm के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, हम वॉलेट को एक जरूरी पेमेंट डिवाइस के रूप में देखते हैं जो यूजर्स को रोजमर्रा के उपयोग के लिए पैसे रखने और चलते-फिरते तत्काल भुगतान करने की सुविधा देता है।
Paytm UPI Lite इस अनुभव को बेहतर बनाता है, जिससे स्थानीय दुकानों, स्ट्रीट वेंडरों पर तेजी से ट्रांजेक्शन और नियमित खरीदारी की सुविधा मिलती है।