Noida Lift Accident: दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर लिफ्ट के ब्रेक फेल होने वाला मामला सामने आया है। नोएडा (Noida Lift Accident) के सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसायटी में पांचवें टावर की चौथी मंजिल पर लिफ्ट खराब हो गई थी।
लिफ्ट में उस समय 2 महिलाएं (Noida Lift Accident) और एक बच्चा मौजूद था। दरअसल जब तीनों लोग लिफ्ट से बाहर निकलने वाले थे, उसी समय लिफ्ट के ब्रेक फेल (Brake fail) हो गए और अचानक लिफ्ट ऊपर उठने लगी। लिफ्ट सीधा 25वें फ्लोर पर पहुंच गई थी।
नोएडा में बड़ी लिफ्ट दुर्घटना :
ब्रेक फेल होने से एलिवेटर ने टॉप फ्लोर की छत तोड़ी, तीन निवासी घायल @noidapolice @Uppolice @myogiadityanath #liftact #Noida pic.twitter.com/GCKdX8KHbT— Tricity Today (@tricitytoday) May 12, 2024
हैरान करने वाली बात यह रही कि लिफ्ट इतनी तेजी से ऊपर गई थी कि सबसे ऊपर वाली मंजिल (Noida Lift Accident) तक उसने तोड़ दिया था। लिफ्ट रुकने के बाद जल्दी से घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां तीनों की हालक अब खतरे से बाहर हैं।
वहीं, दूसरी ओर इस हादसे के बाद सोसायटी के लोगों के बीच डर का महौल है। आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी सोसाइटी में इस तरह की दुर्घटना सामने आई है। पिछले साल नोएडा में लिफ्ट की खराबी के कारण कई लोगों की जान भी जा चुकी हैं, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) को इसपर कानून पारित करना पड़ा था।
लिफ्ट ने तोड़ी छत
मीडिया रिपोर्ट के मुकाबिक नोएडा सेक्टर-137 स्थित पारस टिएरा सोसायटी की लिफ्ट में अचानक ब्रेक फेल (Brake fail) हो गए थे। दरअसल लिफ्ट में नीचे आने का बटन दबाया था, लेकिन वह नीचे आने की बजाय तेजी से ऊपर चली गई।
इसके बाद लिफ्ट 25वीं मंजिल की छत तोड़ते हुए अचानक रुक गई। जिस वक्त यह हादसा हुई उस समय लिफ्ट में 2 महिलाएं और 1 बच्चा मौजूद थे, उन सब ने पांचवीं मंजिल से लिफ्ट में बैठे थे। बता दें कि इस हादसे में तीनों को चोटें आई हैं।
वहीं, इस हादसे में बच्चा बेहोश हो गया था। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पहले बच्चे और महिलाओं को बाहर निकाला और फर्स्ट ऐड किया गया। उसके बाद तीनों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि इस हादसे में लिफ्ट बुरी तरह से टूट गई है।
पुलिस ने संभाली स्थिति
मीडियो रिपोर्ट की माने तो, अचानक छत टूटने की अवाज और शोर शराबा सुनने के बाद लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस हादसे की जानतारी तुरंत पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही 137 सेक्टर पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची और स्थित को काबू में किया।
आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल अगस्त में लिफ्ट की केबल टूटने से उसमें सवाल 70 वर्षीय सुशीला देवी की मौत हो गई थी। वहीं, ये हादसा होने के बाद लोगों से लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Live: देश में चौथे चरण का मतदान जारी, 96 सीटों पर 10.35 फीसदी वोटिंग; J&K में हुई सबसे कम वोटिंग
ये भी पढ़ें- मालदीव की खुल गई पोल: भारतीय सैनिकों को वापस भेजते ही फंस गए मुइज्जू; अब बहा रहे हैं आंसू