Weather Update: देश के कई राज्यों में हल्की बूंदा बांदी होने से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इसको लेकर देश के राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।
मौसम विभाग ने 13 मई को उत्तर प्रदेश में धूल भपी आंधी और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। वहीं, चार धाम यात्रा को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि मौसम विभाग के मुताबकि पूर्वी और मध्य भारत में 16 मई को तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश और तूफान आने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में 1 मई से हीट वेव की उम्मीद है। इसके अलावा बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है।
चार धाम यात्रा को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को उत्तराखंड के पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ चार धाम यात्रा के रास्तों पर तूफान आने की भी चेतावनी जारी की है।
बता दें कि 13 मई को अलग-अलग जगहों पर बिजली, ओलावृष्टि और तूफान की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड पुलिस ने चार धाम यात्रा पर आए सभी श्रद्धालुओं से अलर्ट रहने की अपील की है।
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों में 13 मई को 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं और विदर्भ और मध्य प्रदेश में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी के साथ ओलावृष्टि की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Live: देश में चौथे चरण का मतदान जारी, 96 सीटों पर 10.35 फीसदी वोटिंग; J&K में हुई सबसे कम वोटिंग
ये भी पढ़ें- मालदीव की खुल गई पोल: भारतीय सैनिकों को वापस भेजते ही फंस गए मुइज्जू; अब बहा रहे हैं आंसू