हाइलाइट्स
-
जज्बा हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं
-
समाजसेवी किशोर पारेख ने रचा नया कीर्तिमान
-
सीएम साय ने किशोर पारेख को दी बधाई
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के रहने वाले 61 साल के समाजसेवी किशोर पारेख ने उत्तराखंड की पांगचुरल्ला चोटी पर तिरंगा फहराया है. किशोर पारेख ने माइनस 7 डिग्री में 15 हजार फीट ऊंची चोटी में पहुंचकर बस्तर और प्रदेश का नाम रोशन किया है. उनकी इस उपलब्धि पर सीएम विष्णुदेव साय ने भी बधाई दी है.
सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर दी बधाई
"लहरा दो सरकशी का परचम लहरा दो"
हमारे छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के किशोर पारेख जी ने माइनस 7 डिग्री में 15 हजार फीट ऊंची उत्तराखंड की पांगरचुल्ला चोटी में तिरंगा लहराकर एक नया कीर्तिमान रचा है।
उम्र को बाधा न मानकर किशोर जी के इस जज्बे से पूरा छत्तीसगढ़ गौरवान्वित है। उनको… pic.twitter.com/f5JWBXKVSm
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 11, 2024
सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, “लहरा दो सरकशी का परचम लहरा दो”. हमारे छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के किशोर पारेख जी ने माइनस 7 डिग्री में 15 हजार फीट ऊंची उत्तराखंड की पांगरचुल्ला चोटी में तिरंगा लहराकर एक नया कीर्तिमान रचा है. उम्र को बाधा न मानकर किशोर जी के इस जज्बे से पूरा छत्तीसगढ़ गौरवान्वित है. उनको बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.
चोटी पर पहुंचने में टीम को 10 दिन लगे
आपको बता दें कि पांगचुरल्ला चोटी उत्तराखंड के चमोली जिले में बर्फ से ढके पहाड़ पर स्थित है. किशोर पारेख और उनकी टीम को यहां तक पंहुचने के लिए 10 दिन लगे. टीम ने 26 अप्रैल को इस 15 हजार फीट ऊंची चोटी पर चढ़ाई करने की शुरुवात की थी. 6 मई की सुबह लगभग 8 बजे किशोर पारेख अपने दल के साथ चोटी पर पहुंचे. पांगचुरल्ला की चोटी पर -10 डिग्री तापमान का सामना करना पड़ा.
पांगचुरल्ला पहाड़ की चोटी में चढ़ने के इस अभियान में 15 लोग शामिल हुए. इनमें से ज्यादातार कर्नाटक के मैसूर और बैंगलोर से थी. जबकि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) से किशोर पारेख शामिल हुए. बता दें कि किशोर पारेख पूर्व में बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष भी रह चुके है.
यह भी पढ़ें: महादेव सट्टा ऐप मामला: बर्खास्त पुलिस आरक्षक ने किया बड़ा खुलासा, 20 से अधिक पैनल करता था ऑपरेट