Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया. 10 मई को ही देर शाम सभी के शव बरामद किए गए. सुरक्षाबलों को मौके से BGL, बंदूक, नक्सल वर्दी, पिट्ठू, दवाइयां, और विस्फोटक समेत भारी माता में हथियार मिले हैं. इस मुठभेड़ में STF और DRG के दो जवान भी घायल हुए हैं.
पापाराव के छुपे होने की थी आशंका
पुलिस ने हार्डकोर नक्सली कमांडर लिंगा, पापाराव समेत बड़े लीडर्स के इनपुट के आधार पर एरिया में घेराबंदी की थी. इसके बाद दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा तीन जिलों से फोर्स ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया था. 10 मई को सुबह से ही DRG, STF CRPF की कोबरा बटालियन समेत फोर्स के 1200 से ज्यादा जवानों ने इलाके को घेर रखा था.
CM साय ने फोर्स को दी बधाई
CM विष्णुदेव साय ने इस ऑपरेशन को लेकर बधाई देते हुए कहा कि हम नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त हो.
बीजापुर के पीड़िया के जंगल में डीआरजी बीजापुर की टीम और दंतेवाड़ा की टीम और कोबरा बटालियन ने सब मिल कर मुठभेड़ में 10 के आसपास की संख्या में नक्सलियों को मार गिराया। और कोई भी जवान हताहत भी नहीं हुआ है। जवानों को बहुत बहुत बधाई।
मैं फिर से नक्सलियों से, रास्ता भटके हुए लोगों से… pic.twitter.com/mKFGTHg92E
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) May 10, 2024
वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि आतंकबादी भारतीय जवानों को उनकी इस कामयाबी के लिए बधाई. वह नक्सलियों से अपील करते हैं कि वे बंदूक छोड़कर विकास का साथ दें. राज्य सरकार से बातचीत करके एक अच्छा रास्ता निकालें, क्योंकि बंदूक की गोलियों से किसी भी चीज का हल नहीं निकलता है.
यह भी पढ़ें: No Internet: क्या आपके फोन में भी जा रहे हैं बार-बार नेटवर्क तो हो जाएं सावधान, फॉलो करें ये टिप्स