Arvind Kejriwal PC Update: दिल्ली शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल आज सुबह 11 बजे अपने परिवार के साथ कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना की और हनुमानजी के आगे माथा टेका।
इसके बाद, केजरीवाल आम आदमी पार्टी के कार्यलय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने बीजेपी, पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। इसके बाद वह शाम 4 बजे दक्षिण दिल्ली के महरौली और शाम 6 बजे पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में रोड शो करेंगे। इसके लिए कार्यलय के बाहर और अंदर दोनों जगह बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं।
हनुमान जी के आशीर्वाद से, करोड़ों करोड़ों लोगों की दुआओं से और सुप्रीम कोर्ट के judges के न्याय की वजह से आप सब लोगों के बीच लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है।
आज मिलते हैं –
11 am – हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस
1 pm – प्रेस कांफ्रेंस, पार्टी ऑफिस
4 pm – रोड शो – दक्षिण दिल्ली -…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 11, 2024
साथ ही उनके समर्थकों का जुटना भी शुरू हो गया है। बता दें कि केजरीवाल करीब 50 दिन से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे।
अरविंद केजरीवाल पर लाइव अपडेट
– केजरीवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के 2 महीने बाद ही योगी को सीएम पद से हटा दिया जाएगा।
– केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी राजनीति खत्म करना चाहते हैं।
– लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के बाद यूपी में योगी आदित्यनाथ की भी राजनीति खत्म करना चाहते हैं पीएम मोदी: केजरीवाल
– केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी विपक्ष के नेताओं को खत्म करना चाहते हैं। जिसकी वजह से वह सबको जेल भेज रहे हैं।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says "…Our Aam Aadmi Party is a small party, present in two states. But the Prime Minister left no stone unturned to crush our party and sent four leaders to jail simultaneously. If four top leaders of big parties go to jail, the party ends.… pic.twitter.com/srNOf88krZ
— ANI (@ANI) May 11, 2024
– दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
-भगवंत मान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का इस समय बुरा हाल है, क्योंकि केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं। 3 राउंड में मोदीजी को पता चल गया कि इस बार 400 पार नहीं, बल्कि बेड़ा पार भी नहीं हो रहा है।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal blows a flying kiss to his supporters and party workers as he arrives at a party event in Delhi.
He was released from Tihar Jail last evening after the Supreme Court granted him interim bail till June 1. pic.twitter.com/12ZS3FtjoR
— ANI (@ANI) May 11, 2024
– भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल के साथ जो हुआ वह पूरे देश ने देखा है। वह देश के सबसे लोकप्रिय नेता है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरा देश उन्हें देख रहा है। अरविंद केजरीवाल व्यक्ति नहीं, सोच का नाम है।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal offers prayers at Hanuman Mandir in Connaught Place.
His wife Sunita Kejriwal and Punjab CM Bhagwant Mann are also with him. pic.twitter.com/Xci2LNwx3d
— ANI (@ANI) May 11, 2024
हनुमान जी के दर्शन करने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के कार्यलय पहुंच गए हैं। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान और संजय सिंह भी हैं।
खबर अपडेट की जा रही है।