Weather Report: दिल्ली-NCR में देर रात बारिश (Weather Report) होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं। वहीं, ठंडी हवाएं चल रही हैं।
बारिश होने की वजह से दिल्ली का मौसम (Weather Report) फरवरी की सर्दी जैसा बना हुआ है। कुछ दिन पहले तक जहां तपती गर्मी थी, अब वहां लोगों को हल्की हल्की ठंड़ लगने लगी है। राजधानी से सटे नोएडा में भी हल्की बौछारें पड़ीं।
#WATCH | Delhi: A change in the weather experienced in the National Capital this morning after Delhi and the adjoining areas experienced a duststorm last night. Light rains are also seen in some areas of Delhi.
(Visuals from Vijay Chowk) pic.twitter.com/BoEoBwFF62
— ANI (@ANI) May 11, 2024
भारतीय मौसम विभाग (Weather Report) के मुताबिक आज (11 मई) भी राजधानी समेत देश के अन्य राज्यों में बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। जबकि दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-NCR में आना वाला मौसम
मौसम विभाग (Weather Report) के पूर्वानुमान के मुताबिक, कई राज्यों में 15 मई तक मौसम खराब रहेने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, आज भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदा-बांदी भी होने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि 30 से 40 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। जबकि अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 29 डिग्री रहने के आसार हैं।
#WATCH | Delhi: A change in the weather experienced in the National Capital this morning after Delhi and the adjoining areas experienced a duststorm last night.
(Visuals from Civil Lines) pic.twitter.com/csohmJTmMO
— ANI (@ANI) May 11, 2024
देश के इस हिस्सों में बारिश
राजधानी दिल्ली के अलावा बीती रात मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, कोलकाता में भी बारिश हुई थी। वहीं, मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 2 से 3 दिन तक इन राज्यों में हल्की से मीडियम बारिश हो सकती है।
मौसम का मिजाज बदलने के बाद लोग काफी खुश है। वह अपने परिवार के साथ बाहर घुमने जा रहे हैं।
आंधी और तूफान के कारण 2 लोगों की मौत
दिल्ली-NCR में बीती रात करीब 10 बजे अचानक मौसम बदला और 60 से 70 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने लगी।
तेज रफ्तार से आई आंधी से कई जगह पर पड़े और बिजली के खंभे गिर गए। जिसकी वजह से कई इलाकों में कई घंटों तक बिजली गुल रही। वहीं, कुछ जगह पर तारें टूट कर नीचे गिर गई।
Delhi: 2 मौतें, 23 लोग जख्मी और कई पेड़ उखड़े, दिल्ली में रात को आए तूफान ने मचाया कोहराम #Delhi #Delhiweather #DelhiNews #BreakingNews #LatestNews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/CntR0JemVW
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 11, 2024
अचानक आई तेज आंधी और तूफान के कारण दो लोगों की जान चली गई। जबकि इसमें 23 लोग घायल हो गए। फिलहाल घायल मरीजों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है।
ये भी पढ़ें- Devaraje Gowda Arrest: प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा करने वाले BJP नेता यौन शोषण केस में गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- UP News: झांसी में भीषण हादसा, कार में आग लगने से दूल्हा समेत 4 लोग जिंदा जले; घर में पसरा मातम