UP News: उत्तर प्रदेश में झांसी-कानपुर हाइवे पर डीसीएम और कार (up news) में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई।
इस हादसे में दूल्हे समेत (up news) चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, दो लोगों को समय रहते बाहर निकाला और तुरंत उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने कहा कि हादसे में दूल्हे समेत उसका भाई, भतीजा और कार ड्राइवर शामिल हैं।
VIDEO | Uttar Pradesh: Four people, including a groom, were burnt alive after the car they were travelling in caught fire following collision with a truck on Jhansi-Kanpur highway late last night.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/OQFj9bW0tC
— Press Trust of India (@PTI_News) May 11, 2024
बता दें कि जिस घर में सहनाई बजने वाली थी अब वहां पर मातम पसरा है। वर और वधू पक्ष में परिवार में लोग हैरान है कि ये आखिरी क्या हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
परीक्षा फ्लाईओवर पर हुई टक्कर
गांव से बारत लेकर निकली दूल्हे की कार की टक्कर परीक्षा फ्लाईओवर पर हुई थी। दरअसल पीछे से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार का पिछला हिस्सा डीसीएम में फंस गया था। तभी कार के पीछे रखे सिलेंडर में अचानक आग लग गई।
कार में आग लगने के बाद पीछे से आ रहे बरातियों ने तुरंत कार में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया, लेकिन वह सिर्फ दो लोगों को ही बाहर निकालने में सफल हो पाए।
जब तक वह अन्य लोगों को भी बाहर निकाल पाते, तब तक आग भयंकर रूप ले चुकी थी। उसी समय सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो गया था। ब्लास्ट होने से कार में फंस दूल्हा आकाश, भाई आशीष, भतीजा ऐशू और ड्राइवर भगत की जिंदा जलकर मौत हो गई।
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
कार में आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद उन्होंने मौके पर आकर आग पर काबू पाया।
वहीं, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे। परीक्षा ओवर ब्रिज पर डीसीएम और कार में टक्कर हुई इसमें कुल 4 लोगों की मौत हो गई, जिसमें दूल्हा भी शामिल है।