हाइलाइट्स
-
दिन में कई बार बदल रहा मौसम; गर्मी, बादल, वर्षा के साथ ओले भी
-
गुना देश के सबसे गर्म शहरों में आठवें नंबर पर रहा, पारा 44.4 डिग्री दर्ज
-
अलग-अलग स्थानों पर बनी पांच मौसम प्रणालियां
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी के बीच लगातार बारिश देखने को मिल रही है।
शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
हालांकि IMD ने प्रदेश के कई जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।
दिन में कई बार बदल रहा मौसम का मिजाज
प्रदेश के अधिकतर शहरों में दिन में मौसम (MP Weather Update) के कई रंग देखने को मिल रहे हैं।
सुबह के समय आसमान साफ रहने से चटक धूप निकलती है। इस वजह से दोपहर तक तपिश बरकरार रहती है। दो से तीन बजे के आसपास बादल छाने लगते हैं।
20 किलोमीटर प्रति घंटा या उससे भी अधिक की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ गरज-चमक की स्थिति बनने लगती है।
इस दौरान कहीं-कहीं बारिश होने लगती है। साथ ही कहीं-कहीं ओले भी गिर रहे हैं।
गुना प्रदेश में सबसे गर्म रहा
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, (MP Weather Update) अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है।
तापमान बढ़ा हुआ रहने से इस तरह की स्थिति बन रही है। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी अगले दिन तीन दिन तक बना रह सकता है।
उधर, शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान गुना में दर्ज किया गया, जो देश के मैदानी क्षेत्र के गर्म शहरों में आठवें नंबर पर रहा।
प्रदेश के 17 शहरों में अधिकतम तापमान 40 से 44.4 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा।
तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल
- एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के मुताबिक, शनिवार 11 मई को निवाड़ी, टीकमगढ़, पंडुरना, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, मैहर, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल को छोड़कर बाकी सभी जिलों में गरज, चमक के साथ कहीं कहीं बारिश की संभावना है।
- रविवार 12 मई को झाबुआ, मंदसौर, रतलाम, नीमच को छोड़ बाकी सभी जिलों में कहीं कहीं गरज, चमक के साथ बारिश की (MP Weather Update) संभावना है।
- सोमवार 13 मई को प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में गरज, चमक के साथ बारिश और हवाएं चलने की (MP Weather Update) संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: भोपाल में घोड़ा पछाड़ डैम में डूबे 3 दोस्त, 2 के शव मिले, एक की तलाश कर रही SDRF की टीम
ये खबर भी पढ़ें: MP News: गर्मियों में चल रहे समर कैंप के दौरान स्कूल कैंपस में लगी भीषण आग, बच्चे थे मौजूद
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
वर्तमान में एक साथ 5 मौसमी प्रणालियां सक्रिय है।उत्तरी हरियाणा पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।
उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात और उत्तर-पूर्वी अरब सागर पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।
इस चक्रवात से लेकर एक द्रोणिका गुजरात होते हुए कर्नाटक तक बनी हुई है, जबकि इसी चक्रवात से लेकर दूसरी द्रोणिका उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड होते हुए असम तक बनी हुई है।
वर्तमान में हवाओं का रुख दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है।
हवाओं के साथ अरब सागर से कुछ नमी आने लगी है, जिससे पूरे प्रदेश में आंशिक बादल बने हुए हैं और गरज-चमक के साथ वर्षा की स्थिति बन रही है।