Kareena Kapoor Pregnancy Bible: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को प्रेगनेंसी बाइबिल किताब को लेकर नोटिस थमाया गया है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने करीना कपूर खान प्रेगनेंसी बाईबिल को विवादित बताते हुए एक याचिका दायर की गई है। करीना, अदिति शाह भीमजियानी, अमेजन, जगरनाट बुक्स और अन्य से जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी।
किताब के नाम से आहत हुईं ईसाई धर्म के लोगों की भावनाएं
अधिवक्ता किस्टोफर एंथोनी ने याचिका दायर करके दलील दी कि करीना कपूर खान ने अपनी प्रेगनेंसी के अनुभव को साझा करने के लिए ये किताब प्रकाशित की थी। किताब के नाम में बाइबिल जोड़ने से ईसाई धर्म के लोगो को पीड़ा हुई और उनकी भावनाएं आहत हुईं। किताब का नाम ईसाई धर्म के मानने वाले अनुयाइयों के पवित्र धार्मिक ग्रंथ बाइबिल से लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Mothers Day: नहीं मिल रही काम वाली बाई तो नो टेंशन, झाड़ू-पोछा और बर्तन के लिए मार्केट में आ गए ये सस्ते होम अप्लाइंस
करीना कपूर खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग
करीना कपूर प्रेगनेंसी बाइबिल किताब को लेकर ईसाई समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया था। बाइबिल ईसाई धर्म का धार्मिक ग्रंथ है और इसमें प्रभु यीशु की शिक्षा और दृष्टांतों का वर्णन है। ईसाई धर्म के लोगों ने करीना कपूर खान और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।