Panchak Dosh Upay: हिन्दू पंचांग के अनुसार सभी कामों के लिए शुभ अशुभ मुहूर्त बताए गए हैं। ऐसा माना जाता है कि पंचकों में कभी भी कोई शुभ काम नहीं करना चाहिए। पर क्या आप जानते हैं ये गलत है।
जी हां ज्योतिषाचार्यों की मानें तो यदि पंचकों में विवाह (Vivah) , मुंडन (Mundan) आदि सभी शुभ काम किए जा सकते हैं। आज के आर्टीकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसे कौन से पांच काम हैं जो पंचकों में नहीं करना चाहिए (Panchak me Kya nahi karna chahiye) । साथ ही जानेंगे यदि पंचकों के पांच दिनों में यदि वर्जित काम कर भी लिए हैं तो इसके दोष को दूर करने के लिए क्या करना चाहिए।
पंचकों में कौन से पांच काम नहीं करना चाहिए
ज्योतिषाचार्य पंडित सनत कुमार खंपरिया के अनुसार हिन्दू धर्म में पंचकों में पांच काम वर्जित हैं।
1: पंचकों में दक्षिण दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए। वो इसलिए क्योंकि दक्षिण दिशा यमराज की दिशा कहलाती है। इस दिशा में यात्रा करने से आपके जीवन को कष्ट हो सकता है।
2: पंचकों में कभी भी लकड़ी या कंडा इकट्ठा नहीं करना चाहिए। यानी इन पांच दिनों में घर में लकड़ी का सामान लाना वर्जित होता है। लकड़ी का उपयोग व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद शव यात्रा में होता है। इसलिए पंचकों में इन्हें भूलकर भी घर न लाएं।
3: इन पांच दिनों में घर की छत यानी स्लिप नहीं ढालना चाहिए। इस दौरान ऐसा करने से आपके घर को नुकसान हो सकता है। इसलिए इस दौरान मकान का काम चल रहा है तो ठीक पर मकान बनाने की शुरुआत नहीं करनी चाहिए।
4: पंचकों में जिन कामों की मनाही है उसमें चौथे नंबर पर आता है घास की कटाई। कहा जाता है पंचकों में यदि आप घास या फसल की कटाई करते हैं तो इससे आपकी फसल को नुकसान होता है। फिर चाहे यहां घास की कटाई से अर्थ आपके गार्डन की सफाई ही क्यों न हो, पंचकों में नहीं करनी चाहिए।
5: पंचकों में शव को हिलाने की मनाही है। अब आप सोच रहे होंगे शव को हिलाने का क्या मतलब होता हैं यानी किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसकी खारी उठावना या अस्थि विसर्जन नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि यदि पंचकों में ये काम किया जाता है तो पांच दिन तक आपको आसपास इसी तरह की खबरें सुनने मिलती है।
क्या पंचकों में विवाह जैसे शुभ काम कर सकते हैं
आपको बता दें पंचकों में शादी-विवाह आदि शुभ काम करना चाहिए। पंडितों द्वारा पंचकों में ही विवाह लग्न निकाली जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पंचकों में जो काम होते हैं वह पांच दिन तक चलते रहते हैं।
पंचक क्या होते हैं
पंचकों दोष दूर करने के उपाय क्या हैं
पंचकों में जिन कामों की मनाही होती है यदि आपने किसी कारणवश ये काम कर भी लिए हैं तो ऐसे में आपको एक उपाय (Panchak Dosh Upay) करना चाहिए।
अगर किसी कारणवश पंचकों में शव को हिला दिया है तो ऐसी स्थिति में शव के पास कुशा या आटे से बने हुए पांच पुतलों (Aate ke Putle) को पंचक नक्षत्रों के साथ रख देना चाहिए। इससे पंचक का दोष (Panchak Dosh Upay) मिट जाता है।
मई में फिर से पंचक होंगे शुरू
हिन्दू पंचांग लाला राम स्वरूप कैलेंडर के अनुसार मई में एक बार पंचक निकल चुके हैं इसके बाद दोबारा फिर मई में आएंगे। जो 29 मई से शुरू होकर 2 जून तक चलेंगे।
जून में कब से हैं
आपको बता दें जून में पंचकों की शुरूआत 25 जून से होगी जो 30 जून को समाप्त होंगे।
यह भी पढ़ें:
Gold Testing Tips: कितना सोणा है आपका सोना, जानें घर बेठै कैसे करें असली-नकली सोने की पहचान
Budh Margi 2023: कल से बुध हो रहे हैं मार्गी, 23 दिन रहेंगे कष्टकारी, किसे लाभ-किसे हानि