हाइलाइट्स
-
नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन
-
गंगालूर इलाके में सुबह से मुठभेड़ जारी
-
एक हजार जवान सर्चिंग पर निकले हैं
Naxalite Encounter: नक्सल प्रभावित इलाके के बीजापुर में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई। नक्सली मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सली ढेर होने की जानकारी सामने आई है। सुबह 6 बजे से मुठभेड़ जारी है। फोर्स नेबड़े नक्सली नेताओं को घेर रखा है। यहां नक्सलियों के लीडर्स की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है। दोनों ओर से भारी फायरिंग की जा रही है।
बताया जा रहा है कि बीजापुर के गंगालूर इलाके में सुरक्षाबल और नक्सलियों (Naxalite Encounter) के बीच मुठभेड़ जारी है।
सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली पुलिस पार्टी को गंगालूर इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया।
सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी।
नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन
बीजापुर पुलिस और नक्सलियों (Naxalite Encounter) के बीच बड़ी मुठभेड़ जारी है। पुलिस फोर्स ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया है।
इसके लिए DRG, CRPF, कोबरा, STF, बस्तर फाइटर्स और बस्तरीया बटालियन के करीब एक हजार से अधिक जवान निकले हैं। जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग जारी है।
इस संबंध में बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव का कहना है कि गंगालूर थानाक्षेत्र के पीडिया के जंगलों में मुठभेड़ जारी है।
सुबह से जारी नक्सली मुठभेड़
नक्सली मुठभेड़ सुबह से रुक-रुक कर जारी है। पुलिस जवानों ने मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को ढेर किया है। दोनों नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। वहीं सुरक्षा बलों ने बड़े नक्सली नेताओं को घेर लिया है। पुलिस ने कुछ नक्सलियों के घायल होने का भी दावा किया है।