हाइलाइट्स
-
LSG टीम ने नहीं किया लखनऊ पुलिस को सुरक्षा का पेमेंट
-
लखनऊ टीम पर 10 करोड़ रुपए का पेमेंट बाकी
-
अब पुलिस और गृह विभाग पत्राचार करने में लगे
IPL 2024 LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ((IPL 2024 LSG)) पर गंभीर आरोप लगे हैं।
बताते हैं टीम ने लखनऊ पुलिस को सुरक्षा के लिए दिए जाने वाले 10 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया है।
इस मामले में अहम बात यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने भी इस बकाया राशि को वसूलने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।
7 मैच, 10 करोड़ का बिल
लखनऊ में IPL (IPL 2024 LSG) के 7 मैच खेले गए, जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लखनऊ पुलिस पर थी।
नियमानुसार, हर मैच के लिए फ्रेंचाइजी यानी LSG टीम को हर मैच में सुरक्षा के लिए 1.25 करोड़ रुपए पुलिस विभाग को भुगतान करना था।
बताते हैं यह राशि सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के एक दिन के वेतन के बराबर होती है।
पुलिस खाली हाथ, LSG टीम गायब !
टीम (IPL 2024 LSG) की सुरक्षा को लेकर हुए समझौते के मुताबिक, मैच खत्म होते ही लखनऊ पुलिस को यह भुगतान मिल जाना चाहिए था,
लेकिन अब तक पुलिस खाली हाथ है। मैच हारने के बाद LSG अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर चली गई और पुलिस को एक भी मैच का बिल नहीं मिला।
पत्राचार में उलझे विभाग
पुलिस और गृह विभाग इस मामले में सिर्फ पत्राचार करने में ही लगे हुए हैं।
लखनऊ पुलिस के JCP का कहना है कि भुगतान जल्द ही आ जाएगा, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स (IPL 2024 LSG) की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
टीम के मालिक गोयनका हुए केएल राहुल से नाराज, चर्चा में वीडियो
A player of such calibre KL Rahul needing to bear the wrath of the team owner on field in national media is depressing to say the least ! #pathetic
U guys are disappointed – we get it ! Talk it out in a team meeting behind closed doors fgs !
— Mahi (@mahiban4u) May 8, 2024
इसी बीच एक मैच (IPL 2024 LSG) में हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका द्वारा खिलाड़ी केएल राहुल के साथ मैदान पर की गई बदसलूकी भी चर्चा में है।
इसके बाद लखनऊ सुपर जिएंट्स (LSG) के गोयनका और कप्तान केएल राहुल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।