हाइलाइट्स
-
पुलिस ने मवेशी से भरे एक ट्रक को किया जब्त
-
बजरंग दल कार्यकर्ताओं की मदद से पकड़ा ट्रक
-
कबीरधाम जिले के कूकदूर थाना क्षेत्र का मामला
Kabirdham News: कबीरधाम जिले की कूकदूर पुलिस ने मवेशियों से भरे ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं की मदद से ट्रक को जब्त किया है. दरअसल एक ट्रक में 22 मवेशियों को ले जाया जा रहा था. तभी कूकदूर थाना क्षेत्र में पुलिस को ट्रक में मवेशी मिले. जिसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया. कूकदूर थाना प्रभारी प्रहलाद चन्द्रवंशी ने कहा कि पुलिस ने बजरंग दल के लोगों की सूचना पर ट्रक को पकड़ा है. ट्रक में 22 नग मवेशी भरे हुए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं फरार तस्कर की तलाश की जा रही है.
आरोपी तस्कर ट्रक छोड़कर फरार
जानकारी मिली कि कूकदूर थाना क्षेत्र के भाजीडोंडरी और लोखान के बीच मवेशी से भरा यह ट्रक खड़ा पाया गया. आरोपी तस्कर ट्रक का टायर पंचर होने पर ट्रक छोड़कर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ट्रक को थाने लेकर आ गई. ट्रक में 22 नग भैंस भरे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित गौशाला में छोड़ा गया है.
बजरंग दल के कार्यकर्ता ट्रक का कर रहे थे पीछा
बताया गया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता मवेशियों से भरे इस ट्रक का पिछले 4 दिनों से पीछा कर रहे थे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिमंगा, बेमेतरा, कबीरधाम जिला तक ट्रक का पीछा किया था. लेकिन शातिर तस्कर पुलिस और कार्यकर्ताओं को लगातार चकमा दे रहा था. चकमा देकर बार-बार छुप जा रहे थे. अब पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी और कैब ड्राइवर के बीच बहस, इतने पैसे के लिए भिड़ गए अभिनेता