उज्जैन से संदीप वत्स की रिपोर्ट
MP Ujjain: दुनिया में हुनरबाजों की कमी नहीं है। आज हम ऐसे ही एक कलाकार की बात कर रहे हैं। जिसनें महज दो घंटें में एक राई के दाने पर सम्राट विक्रमादित्य का चित्र बनाकर रिकार्ड बना दिया है। इन्होंने इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
जिस एक राई के दाने को पकड़ पाना ही बहुत मुश्किल होता है उस दाने पर इस कलाकार ने सम्राट विक्रमादित्य का फोटो बनाया है।
मैग्नीफाइन ग्लास का करते हैं उपयोग
पुनीत हर चित्र को बारीकी से बनाने के लिए अच्छी क्वालिटी के मैग्नीफाइन ग्लास का उपयोग करते हैं। अपनी इस बारीक चित्रकारी में सुपारी, पेन की प्वाइंट पर कई चित्र बना चुके हैं। इसके लिए उन्होंने कई रिकार्ड भी बनाए हैं।
उज्जैन के रहने वाले हैं पुनीत
युवा माइक्रो आर्टिस्ट पुनीत बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में रहते हैं। इनका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया है। यहां इंदौर रोड स्थित कृष्णा परिसर निवासी माइक्रो आर्टिस्ट पुनीत कदवाने ने माइक्रो आर्ट के माध्यम से मात्र 1 घंटे में राई के दाने पर सम्राट विक्रमादित्य का चित्र बनाया। उनकी इस उपलब्धि को इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। पुनीत के इस टेलेंट से सभी अचंभित हैं।
बंसल न्यूज से खास बातचीत में पुनीत ने बताया कि वे राई के अलावा बॉल पेन की नीब, सुपारी, शहर के दाने पर भी कई कलाकृतियां बना चुके हैं। उनके अनुसार चित्रकारी के लिए वे अपने गुरु डॉ. अभिषेक सिंह तोमर से प्रेरित हुए हैं। पुनीत को इस क्षेत्र में 11 साल हो चुके हैं।
पुनीत के हाथ कलाकार के 5 विश्व रिकॉर्ड
वर्ल्डवाइड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स
गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
फ़ोर्ब्स वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
इंटरनेशनल बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
वर्ल्डवाइड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स
यह भी पढ़ें:
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना ही नहीं, कौड़ी भी खोल सकती है आपकी किस्मत, जानें कैसेराई के दाने पर सम्राट विक्रमादित्य का चित्र