Modi Vs Rahul: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में जनसभा की। उन्होंने पहली बार अडानी-अंबानी को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला। पीएम मोदी का कहना था कि पहले राहुल गांधी अडानी-अंबानी को लेकर बातें करते थे। अब चुनाव घोषित होने के बाद से उन्होंने अडानी-अंबानी का नाम लेना बंद क्यों कर दिया है।
पीएम मोदी ने क्या कहा ?
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे। 5 उद्योगपति, अंबानी और अडानी, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया है…क्यों ? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अडानी और अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना माल मिला? क्या टैंपो भरकर माल पहुंचा है?
राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करके दिया जवाब
भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता है। pic.twitter.com/62N5IkhHWk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 8, 2024
पीएम मोदी के बयान के बाद राहुल गांधी ने शाम को एक वीडियो शेयर करके जवाब दिया। राहुल ने वीडियो में कहा कि नरेंद्र मोदी जी, अडानी-अंबानी आपको ‘टैंपो’ में भरकर पैसे देते हैं क्या? ये आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है? राहुल ने कहा कि मोदी जी एक काम कीजिए- CBI, ED को इनके पास भेजिए। पूरी जांच कराइए, इन्क्वायरी कराइए। घबराइए मत।
खड़गे और खेड़ा का पीएम पर निशाना
प्रधानमंत्री के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वक्त बदल रहा है। दोस्त-दोस्त ना रहा। थर्ड फेज की वोटिंग के बाद प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं। इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है। यही परिणाम के असली रुझान हैं। वहीं पवन खेड़ा ने कहा कि तीन चरणों के चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी इतने बौखला गए हैं कि अडानी-अंबानी के खिलाफ बोलने लगे। पीएम ने कहा राहुल गांधी जी अडाणी-अंबानी का नाम नहीं लेते। सच्चाई ये है कि 3 अप्रैल से अब तक राहुल गांधी जी 103 बार अडानी और 30 बार अंबानी का नाम ले चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MP में कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों के इस्तीफे का इंतजार: पार्टी बदलने के बाद भी नहीं छूट रहा विधायकी का मोह
पीएम मोदी बोले- आज मैं बहुत गुस्से में हूं
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं बहुत गुस्से में हूं। लोग मुझे गाली दें तो मैं सह लूंगा, लेकिन शहजादे के फिलॉसफर ने देश के लोगों को इतनी बड़ी गाली दी है कि मेरे मन में गुस्सा भर गया है। क्या मेरे देश में चमड़ी का रंग देखकर लोगों की योग्यता तय होगी। चमड़ी के रंग का खेल खेलने का हक शहजादे को किसने दिया है। संविधान सिर पर लेकर नाचने वाले लोग देश का अपमान कर रहे हैं। आपको बता दें कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने कहा कि भारत में पूर्व के लोग चाइनीज और दक्षिण के लोग साउथ अफ्रीकन जैसे दिखते हैं। कांग्रेस ने पित्रोदा के इस बयान से किनारा कर लिया। वहीं पित्रोदा ने विवाद के बाद पद से इस्तीफा दे दिया।