हाइलाइट्स
-
माशिमं अध्यक्ष करेंगी परिणाम की घोषणा
-
दोपहर 12.30 बजे आएगा बोर्ड का रिजल्ट
-
आचार संहिता के चलते नहीं होंगे आयोजन
CG Board Result 2024 Date: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया गया है।
इस अपडेट से छात्रों का अपने परिणाम देखने का इंतजार खत्म होने वाला है। बस कुछ ही घंटों के बाद छात्र अपनी सालभर की मेहनत का परिणाम देख सकेंगे।
छत्तीसगढ़ माशिमं (CG Board Result 2024 Date) सचिव पुष्पा साहू ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
उन्होंने बताया कि 9 मई 2024 को छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंडरी के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे।
माशिमं ने की रिजल्ट को लेकर तैयारी
छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट (CG Board Result 2024 Date) के लिए अब बस कुछ समय का ही इंतजार है। परीक्षा देने के बाद लाखों छात्र-छात्राएं बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने रिजल्ट को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।
इनते परीक्षार्थियों को परिणाम का इंतजार
छत्तीसगढ़ (CG Board Result 2024 Date) में 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई थी.
इस साल 10वीं में कुल 3 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. तो वहीं 12वीं के एग्जाम में 4 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. कुल मिलाकर 7 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड की परीक्षा दी थी. इन सभी को बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार है.
इस cgbse.nic.in पर देखें अपना रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट (CG Board Result 2024 Date) का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है।
इस साल के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 9 मई को जारी हो रहा है।
जैसे ही छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित होगा, छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
चुनाव आयोग ने दी अनुमति
निर्वाचन आयोग ने परिणाम जारी करने की अनुमति दे दी है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते CGBSE (CG Board Result 2024 Date) ने नतीजे जारी करने की अनुमति चुनाव आयोग से मांगी थी।
CGBSE के बोर्ड अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट जारी करेंगे. जिसके बाद डायरेक्ट लिंक CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर ये एक्टिव हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: CG PSC Exam 2024: लोकसेवा आयोग ने Mains Exam के लिए दोबारा खोला आवेदन पोर्टल, जल्दी करें; बस इतने घंटे का बचा है समय
इतनी बजे आएगा रिजल्ट
परीक्षा परिणाम दोपहर 12.30 बजे घोषित होगा। इसकी घोषणा माशिमं अध्यक्ष रेणु पिल्ले करेंगी। बता दें कि परीक्षा परिणाम की घोषणा कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री शामिल होते, लेकिन देश में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है, इसके चलते वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे।