हाइलाइट्स
-
बरेली में युवती ने लगाया झूठा रेप का आरोप
-
युवक को हुई 4 साल की सजा
-
कोर्ट में गवाही से पलटी युवती
-
कोर्ट ने युवती को दी युवक के समान सजा
UP News: दुनियाभर में दुष्कर्म एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है। आए दिन रेप जैसे गंभीर मामले सुनने को मिलते रहते हैं। इस बीच यदि कोई किसी युवक पर ऐसे गंभीर आरोप लगाता है तो ये आश्चर्यजनक नहीं लगता है और लोग आसानी से यकीन कर लेते हैं।
यहां तक कि अगर किसी निर्दोष युवक पर कोई रेप जैसे गंभीर आरोप लगाता है, तो कोई भी इन बातों पर यकीन कर लेता है।
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (UP News) के बरेली से भी सामने आया है। इस मामले में कोर्ट भी हैरान रह गया। दरअसल, बरेली में कोर्ट ने महिला के साथ रेप में फंसे एक लड़के को बिना किसी सबूत के 4 साल की जेल की सजा सुना दी।
गवाही से मुकरी युवती
इस दौरान युवती ने पहले षडयंत्र से युवक को फंसाया और कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपनी गवाही से मुकर गई, तब जाकर इस मामले (UP News) का खुलासा हुआ।
इस पूरे मामले में बरेली जिला कोर्ट के अपर सत्र के न्यायाधीश ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने युवक को बरी करते हुए आरोपी लड़की को उतने ही दिन की सजा सुनाई, जितने दिन युवक जेल में रहा।
युवती पर 5 लाख से ज्यादा का जुर्माना
कोर्ट ने युवती को 1 हजार 653 दिन की जेल की सजा सुनाई है। इसके अलावा कोर्ट ने आर्थिक जुर्माने के रूप में 5 लाख 88 हजार 822 रुपए चुकाने का आदेश दिया।
इस दौरान कोर्ट (UP News) का कहना था कि यदि लड़का जेल के बाहर रहता तो काम मजदूरी करते हुए इतने समय में 5,88000 से ज्यादा रुपए कमा लेता।
इसलिए लड़की से यह रकम वसूल करके लड़के को दी जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो लड़की को 6 महीने की अतिरिक्त सजा भी मिलेगी।
युवती की मां ने कराई थी FIR
बता दें कि 2 सिंतबर, 2019 में बारादरी थाने में आरोपी युवती की मां ने युवक पर एफआईआर दर्ज कराई थी। इस दौरान लड़की ने लड़के पर नशीला प्रसाद खिलाकर दिल्ली ले जाकर कमरे में बंद कर रेप करने का आरोप लगाया था।
इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
साल 2019 से 8 अप्रैल 2024 तक युवक जेल में रहा। दरअसल, युवती ने 8 अप्रैल को कोर्ट में कहा कि उसने दबाव में ये बयान दिया था।
ये भी पढ़ें: Covid Vaccine: दुनियाभर से एस्ट्राजेनेका ने वापस ली कोविड वैक्सीन, कंपनी ने वैक्सीन के साइड इफेक्ट की जगह बताई ये वजह