IPL 2024 में महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी के लिए फैन्स बेसव्री से इंतजार करते हैं. सीजन में खेले गए मैचों में धोनी अधिकतर आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने मैदान में आते हैं. इसके बाद वे अपनी पावर हीटिंग का जलवा दिखाते हैं. इसी तरह वे पंजाब के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. 9 नंबर पर इसके पीछे अब एक बड़ा खुलासा हुआ है.
अंतिम ओवरों में की अच्छी बल्लेबाजी
IPL 2024 में धोनी ने कुल 9 बार बल्लेबाजी की है जिसमें 55 की औसत के साथ धोनी ने 110 रन बनाए हैं. अपनी खेली गई पहले सात पारियों में महेंद्र सिंह धोनी नाबाद रहे थे. धोनी की बल्लेबाजी का जलवा दिल्ली के सामने खेले गए मुकाबले में सबसे दिखा था. जहां धोनी ने 16 गेंद में 37 रनों की पारी खेली. उसके बाद मुंबई के सामने चार गेंद में 20 और लखनऊ के सामने 9 गेंद में 28 रन बनाकर धोनी ने अपनी शानदार फार्म दिखाई थी.
पंजाब के खिलाफ 9 वें नंबर पर आए धोनी
पंजाब (PBKS) के सामने धर्मशाला के मैदान पर मुकाबला खेलते हुए धोनी को उनकी बल्लेबाजी के लिए काफी ट्रोल होना पड़ा.महेंद्र सिंह धोनी के लिए हरभजन सिंह ने कमेंटरी के दौरान यह तक कह डाला कि चेन्नई की टीम धोनी से बढ़िया एक अतिरिक्त तेज गेंदबाजी ही शामिल कर ले तो सही है. इसके अलावा फैंस भी महेंद्र सिंह धोनी से नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने को लेकर काफी ज्यादा नाराज नजर आए. धोनी उस मैच में पहली गेंद पर हर्षल पटेल के शिकार भी बने थे.
चेन्नई मैनेजमेंट ने बताई वजह
धोनी के 9वें नंबर पर उतरने को लेकर चेन्नई (CSK) के मैनेजमेंट के बड़ा खुलासा किया है. धोनी इस पूरे सीजन में अपने पैर में एक मसल्स टियर के साथ खेल रहे हैं.जॉइन सीजन की शुरुआती दो मुकाबले के बाद ही धोनी को यह इंजरी हो गई थी.चोट के बाद भी वे टीम के साथ जुड़े रहे. धोनी इसलिए टीम से जुड़े रहे क्योंकि चेन्नई की टीम के पास धोनी के अलावा कोई भी बैकअप विकेटकीपर नहीं उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 DC vs RR Match:दिल्ली ने राजस्थान को 20 रन से हराया, सैमसन की कप्तानी पारी गई बेकार
AUCTION के दौरान टीम के पास कन्वे थे लेकिन इंजरी के चलते वह भी आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. इसके अलावा टीम के पास अंडर-19 बल्लेबाज आरवेली आविनेश है लेकिन अभी उनका तजुर्बा इतना नहीं है कि वह महेंद्र सिंह धोनी की जगह ले सकें.