हाइलाइट्स
-
एमपी में दिन-रात गर्म
-
दमोह में पारा 45 पार
-
9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट
MP Temperature: मध्यप्रदेश को मंगवार को सूरज ने खूब झुलसाया। भोपाल सीजन में सबसे गर्म रहा। वहीं दमोह में पारा 45 के करीब पहुंच गया।
नौगांव, गुना, खंडवा, टीकमगढ़ और शिवपुरी में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया। इस तेज गर्मी के बीच अनूपपुर, धार के बदनावर और छिंदवाड़ा में बारिश हुई। अनूपपुर में बिजली गिरने से 2 लोगों और छिंदवाड़ा में जानवरों की मौत हुई। अगले 4 दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। आज ग्वालियर, खंडवा-खरगोन समेत 9 शहरों में हीट वेव यानी, गर्म हवा चलने का अलर्ट है।
MP Temperature: दिन रात गर्म, दमोह में 45 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, आज 9 जिलों में हीट वेव का अलर्टhttps://t.co/FbQ30Y3rjB#mptemperature #temperature #season #damoh #HeatWaves #mpweather #MPNews #madhyapradesh #latestnews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/FOjxySKZf7
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 8, 2024
तेज गर्मी की वजह से धीमा मतदान
मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर लोकसभा चुनाव की वोटिंग थी। मौसम विभाग ने तेज गर्मी का अनुमान जताया था। दोपहर में मतदान काफी धीमा रहा।
ये खबर भी पढ़ें: MP High Court On MCU: एमसीयू के दो रीडर की नियुक्ति निरस्त करने के आदेश पर रोक, HC ने याचिकाकर्ता से मांगा जवाब
दमोह में 44.8 डिग्री तापमान
दमोह मध्यप्रदेश का अब तक का सबसे गर्म जिला रहा। तापमान 44.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शिवपुरी-टीकमगढ़ में 43 डिग्री, खंडवा में 43.1 डिग्री, गुना में 43.2 डिग्री और नौगांव में पारा 43.4 डिग्री रहा। भोपाल में इस सीजन में पहली बार तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया। इंदौर में 40.5 डिग्री, ग्वालियर में 42.6 डिग्री, जबलपुर में 42.1 डिग्री, उज्जैन में तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
क्यों पड़ रही तेज गर्मी ?
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल ईरान के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन भी है। इन सबकी वजह से बादल भी छा रहे हैं। 8-9 मई को भी प्रदेश में कई जगह गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। इसके साथ ही हीट वेव चलेगी।
कहां, कितना रहा तापमान
- भोपाल – 42.4 डिग्री
- इंदौर – 40.5 डिग्री
- उज्जैन – 42.5 डिग्री
- दमोह – 44.8 डिग्री
- ग्वालियर – 42.6 डिग्री
- जबलपुर – 42.1 डिग्री
- देवास – 40 डिग्री
- रतलाम – 42.5 डिग्री
- सतना – 41.4 डिग्री
- सागर – 42.7 डिग्री
- मुरैना – 42 डिग्री
- शहडोल – 39 डिग्री
- नर्मदापुरम – 40 डिग्री
- रीवा – 39.4 डिग्री
मंडला में हादसा
MP Weather Update: तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले, साप्ताहिक बाजार के दौरान 2 लोग गंभीर करीब 30 से ज्यादा घायल#MadhyaPradesh #MPNews #mandla #Rainyday #WeatherUpdate pic.twitter.com/HbF2jXDD6p
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 7, 2024
मंडला में मौसम का मिजाज अचानक बदला। तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे। साप्ताहिक बाजार में आंधी की वजह से पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आने से 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अनूपपुर में बिजली ने ली 2 की जान
अनूपपुर के चटुवा गांव में बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। चटुवा गांव में शादी समारोह में शामिल होने बैगा समाज के लोग और कई ग्रामीण आए थे। इसी बीच आंधी-तूफान आया और पेड़ पर बिजली गिर गई। पेड़ के नीचे बैठे रंजीत सिंह और उमेश बैगा की मौत हो गई।
8 और 9 मई को कैसा रहेगा मौसम ?
8 मई को नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा में हीट वेव चलेगी। सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया में हल्के बादल छा सकते हैं। वहीं 9 मई को आलीराजपुर, इंदौर, रतलाम, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, सतना, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर जिलों में गरज-चमक रहेगी।