Savi-A Bloody Housewife: ‘सावि-ए ब्लडी हाउसवाइफ’ के निर्माताओं ने पहले टीजर के बाद आज यानी 7 मई को दूसरा टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें दिव्या खोसला एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री दिव्या खोसला ‘सावि-ए ब्लडी हाउसवाइफ’ से धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बीते दिन फिल्म का पहला टीजर जारी किया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। वहीं, अब फैंस के उत्साह बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने फिल्म का दूसरा टीजर जारी कर दिया है।
क्या है फिल्म की स्टोरी
Savi-A Bloody Housewife फिल्म की कहानी एक ऐसे हाउसवाइफ की कहानी हैं, जो अपने परिवार की रक्षा के लिए किसी भी खतरें का सामना कर सकती है।
फिल्म में दिव्या खोसला एक सिक्रेट रूम में बैठी हुई नजर आ रही हैं। और इसके साथ ही दिव्या किसी मिशन की बात कर रही हैं।
Savi-A Bloody Housewife: फिल्म की कहानी है सस्पेंस से भरपूर, रिलीज हुआ दूसरा टीजर, एक्शन में दिखी दिव्या खोसला#SaviABloodyHousewife #SaviABloodyHousewifeTeaser #DivyaKhossla #anilkapoor
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/Dbqyt8oa09 pic.twitter.com/rJ7w4vqmJS
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 7, 2024
दिव्या कहती है कि ये मेरा कंफेशन हैं, अगले दिन तीनों में मैं इंग्लैंड की सबसे खतरनाक जेल ब्रेक करने जा रही हूँ।
38 सीसीटीवी कैमरा, 75 आर्मगार्ड व 427 कैदियो में से मुझे अकेले ही करने जा रही हूँ। मेरे पास और कोई रास्ता नहीं है, तब तक पीछे से आवाज आती है माँ, दिव्या खोसले कहती हैं आ रही हूँ बच्चा, और ये बोलकर वो वहाँ से चली जाती हैं।
बता दे कि दिव्या खोसला के पास इंग्लैंड की सीक्रेट जेल को ब्रेक करने के लिए दो दिन का समय रहता है। क्या इन दो दिनों में दिव्या खोसला इस जेल को ब्रेक कर पाएंगी।
दिव्या खोसले आखिर क्यो इस सीक्रेट जेल को ब्रेक करना चाहती हैं। इन सब सवालों का जवाब पाने के लिए आपकों फिल्म के रिलीज होने तक का इंतजार करना पड़ेगा।
फिल्म की रिलीज डेट
दिव्या खोसला, अनिल कपूर व हर्षवर्धन राणे की फिल्म Savi: A Bloody Housewife इस महीने के आखिरी हफ्ते यानि 31 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है।
इस फिल्म की टक्कर राजकुमार राव व जान्हवी की फिल्म Mr.& Mrs Mahi से की जा रही है।
फस्ट टीजर रिलीज
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार की मूवी ‘ का शानदार फस्ट टीजर 6 मई को रिलीज किया गया है।जारी हुए सावि के मोशन पोस्टर ने फैन्स के बीच एक्साइटमेंट ला दी है।
एक्टर अनिल कपूर और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार के फैन्स ट्रेलर रिलीज होने के बाद मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।
इस Savi-A Bloody Housewife के टीजर दिव्या खोसला कुमार ने एक सस्पेंस से भरा बयान भी जारी किया है।