UPI Payment New Feature: UPI सेवाओं की पहुंच विदेशों में भी हो गई है। भारत अपनी इस सुविधा को पूरे विश्व में फैलाना चाहता है। कई देशों में यूपीआई सर्विस (UPI Payment Service) की शुरुआत भी हो चुकी है।
कुछ देशों के साथ समझौता हुआ है और कुछ देश ऐसे भी हैं जो इस सुविधा को अपने यहां लाने का इंतजार कर रहे हैं। विदेशों में बसे भारतीयों के लिए लेनदेन आसान बनाने के लिए अब आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने इस ख़ास सुविधा की शुरुआत की।
आसानी से भर सकेंगे यूटिलिटी बिल
ICICI Bank ने सोमवार को बताया कि एनआरआई कस्टमर (NRI Customers) अब आसानी से बिजली और पानी जैसे यूटिलिटी बिल भर सकेंगे। साथ ही मर्चेंट एवं ईकॉमर्स ट्रांजेक्शन भी किए जा सकेंगे।
इसके लिए वह ICICI Bank के एनआरई (NRE Account) और एनआरओ (NRO Account) अकाउंट में रजिस्टर इंटरनेशनल बैंक नंबर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
बैंक ने यह सर्विस अपने मोबाइल बैंकिंग App आईमोबाइल पे (iMobile Pay) के जरिए शुरू की है। अभी तक NRI को भारतीय मोबाइल नंबर UPI पेमेंट्स के लिए रजिस्टर कराना होता था।
कैसे शुरू की ये खास सुविधा
विदेश में UPI की ये खास सुविधा ICICI बैंक ने अपने मोबाइल बैंकिंग App आई मोबाइल पे के माध्यम से शुरू की है। जिसका इस्तेमाल बैंक के NRO और NRI अकाउंट कर पाएंगे। इसके पहले UPI का इस्तेमाल करने के लिए ICICI बैंक के NRI ग्राहकों को भारत का मोबाइल नंबर लिंक कराना होता था।
इन देशों में शुरू हुई यह खास सुविधा
ICICI बैंक की ये खास सुविधा अभी 10 देशों में शुरू की गई है। इन देशों में कतर, सऊदी, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, कनाडा, यूएई, ओमान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं।
इतना ही नहीं विदेशों में रहने वाले भारतीय चाहे तो भारत में भी इस सुविधा के माध्यम से पैसे भेज सकेंगे। ICICI बैंक के डिजिटल चैनल और पार्टनरशिप हेड सिद्धार्थ मिश्रा ने इस सुविधा के बारे में जानकारी जारी दी ।