हाइलाइट्स
-
लोगों ने वीडियो बनाया तो हुआ दवाओं का खुलासा
-
गुपचुप तरीके से दवाएं नष्ट कर रहे थे कर्मचारी
-
मरीजों तक नहीं पहुंचाई गई दवाएं, अब एक्सपायर
JP Hospital Bhopal: भोपाल के जेपी अस्पताल में दवा स्टोर में रखी हुई दवाएं रखी-रखी ही एक्सपायर हो गईं। इन दवाओं को गुपचुप तरीके से नष्ट करने का मामला सामने आया है।
दवाओं को नष्ट करते हुए कुछ लोग इसका वीडियो बनाने लगे तो इन कर्मचारियों ने युवक को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद युवक ने डायल 100 को फोन किया।
डायर 100 आने के बाद पुलिस ने युवक को छुड़ाया।
एक्सपायर दवाओं (JP Hospital Bhopal) को गुपचुप तरीके से नष्ट करने का मामला उजागर होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने तर्क दिया है कि दवाइयों को अलग-अलग किया जा रहा था।
युवक को कमरे में किया बंद
बता दें कि सोमवार की शाम जब स्टोर रूम के कर्मचारी अस्पताल (JP Hospital Bhopal) की एक्सपायर दवाओं को नष्ट कर रहे थे।
इस दौरान वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया है, लोगों को वीडियो बनाते देख स्टाफ भड़का और एक युवक जो वीडियो बना रहा था उसे स्टोर के शैतान सिंह नाम कर्मचारी ने कमरे में बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा दिया।
इसके बाद लगभग एक घंटे तक वहां कोई नहीं पहुंचा, इसके बाद युवक ने डायर 100 को फोन कर मदद मांगी। इसके बाद अस्पताल में पुलिस पहुंची और युवक को छुड़ाया।
मरीजों को नहीं मिल ताी दवाएं
बताया जा रहा है कि पिछले करीब छह महीने की बात करें तो जेपी अस्पताल (JP Hospital Bhopal) में मरीजों को समय पर दवाएं नहीं मिल पा रही थीं।
मजबूरी में मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदना पड़ती थीं। इसको लेकर पहले भी मरीजों (JP Hospital Bhopal) के परिजनों ने शिकायतें भी की थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
इधर स्टोर रूम में रखी-रखी दवाएं एक्सपायर हो गई हैं। बताया जा रहा है कि दो स्टोर में लगभग 50 लाख की दवाएं रखी हैं। यहां अधिकांश दवाएं हेल्थ कॉर्पोरेशन ने खरीदकर अस्पताल को भेजी थी।
हमारे पर जगह भी कम है
जानकारी मिली है कि स्टोर रूम में कई दवाएं एक्सपायर (JP Hospital Bhopal) हो गई हैं। इसमें बड़ी मात्रा में ग्लूकोज की बोतल, (डीएनएस, एसएन, डेक्सट्रोज) खाली थी।
इसके अलावा स्टोर रूम से कई तरह की सिरप बहाई गई थीं। साथ ही कुछ टैबलेट्स डस्टबिन और पानी में फेंक दी गई थीं। यहां तक कि जिंक सल्फेट की सिरप और अन्य टैबलेट्स भी बड़ी मात्रा में एक्सपायर हो गईं।
इस बारे में स्टोर इंचार्ज (JP Hospital Bhopal) अंबाराम चौहान ने जानकारी दी कि यहां 514 तरह की जरूरी दवाएं रखी हुई हैं। इनमें से करीब 350 दवा जो रोजाना इस्तेमाल में लाई जाती है।
कुछ दवाएं जो कम यूज होती हैं। यही दवाएं एक्सपायर अधिकतर होती हैं। दवाओं को रखने के लिए हमारे पर अभी पर्याप्त जगह नहीं है।
ये दवाएं हो गईं एक्सपायर
मेट्रोनीडाजॉल- संक्रमण रोकने के लिए
जिंक सल्फेट: डिहाइड्रेशन के लिए।
आईवी फ्लूड- उल्टी-दस्त के लिए।
नॉर्मल सलाइन- ग्लूकोल की कमी के लिए
ये खबर भी पढ़ें: UPI Payment: बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी, इंटरनेशनल नंबर से अब ऐसे करें UPI पेमेंट, इस बैंक ने शुरू की सर्विस
कराते हैं नियमों का पालन
जेपी अस्पताल (JP Hospital Bhopal) के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने इस संबंध में बताया कि हम सभी नियमों का पालन कराते हुए इंसीनरेटर में ही दवाएं देते हैं।
इस पूरे मामले को मैं दिखवाता हूं। जरूरत पड़ने पर जांच कराई जाएगी। हम अस्पताल प्रबंधन की ओर से एफआईआर कराएंगे।