हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर मतदान समाप्त
-
EVM में कैद हुई उम्मीदवारों की किस्मत
-
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ मतदान
Lok Sabha Elections Third Phase Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में MP की 9 सीटों पर शाम 6 बजे मतदान समाप्त हो गया. प्रदेश की 9 सीटों पर कुल 62.51 प्रतिशत वोटिंग हुई है।राजगढ़ में 72.08%, भिंड में सबसे कम 51.34% वोटिंग हुई। आपको बता दें कि मध्यप्रदेस की ग्वालियर, गुना, मुरैना, भिंड, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल पर एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता वोटिंग करेंगे। चुनाव मैदान में 127 उम्मीदवार हैं।
Lok Sabha Elections Third Phase Voting: MP की 9 सीटों पर आज मतदान, EVM में कैद होगी शिवराज, सिंधिया, दिग्विजय की किस्मतhttps://t.co/GoTDhN1BBd#LokSabhaElection2024 #Elections2024 #thirdphase #voting #seats #mpnews #MadhyaPradesh #latestnews pic.twitter.com/8bDNehRZ5b
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 7, 2024
वहीं भिंड के शिवपुरी में वोट डालने जा रहे एक युवक को लोगों ने घेरकर उसके पेट में गोली मार दी। इधर, मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिकरवार ने पुलिस-प्रशासन पर वोटिंग डंप कराने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचे पीठासीन अधिकारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है।
7.10 PM
मतदान समाप्त होने पर कुल 62.51 प्रतिशत वोटिंग
बैतूल – 68.47%
भिंड – 51.34%
भोपाल – 58.42%
गुना – 69.72%
ग्वालियर – 57.86%
मुरैना – 55.69%
राजगढ़ – 72.08%
सागर – 61.70%
विदिशा – 69.20%
5. 40 PM
शाम 5 बजे तक 62.28 प्रतिशत वोटिंग
बैतूल – 67.97%
भिंड – 50.96%
भोपाल – 58.42%
गुना – 68.93%
ग्वालियर – 57.86%
मुरैना – 55.25%
राजगढ़ – 72.08%
सागर – 71.70%
विदिशा – 69.20%
4.35 PM
भिंड में मतदान को लेकर दो पक्षों में विवाद
दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे. पथराव के कारण 6 से अधिक लोग हुए घायल, घायलों को जिला अस्पताल में किया भर्ती. फर्जी वोटिंग को लेकर भिड़े कांग्रेस बीजेपी समर्थक. सुरपुरा थाने के ग्राम भदौरियन का पुरा का मामला.
3. 50 PM
दोपहर 3 बजे तक 54.09 प्रतिशत वोटिंग
बैतूल – 58.17%
भिंड – 44.18%
भोपाल – 50.16%
गुना – 60.16%
ग्वालियर – 49.60%
मुरैना – 48.23%
राजगढ़ – 63.69%
सागर – 53.08%
विदिशा – 59.87%
3.45 PM
दिग्विजय सिंह ने निर्वाचन आयोग पर खड़े किए सवाल
दिग्विजय सिंह ने निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़ें किए हैं। बता दें कि पुलिस ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज यादव को नजर बंद किया है, जिसके चलते दिग्विजय सिंह पचोर थाने पहुंचे।
3.36 PM
मुरैना के रांचोली गांव में मतदान को लेकर हुई हिंसा
मुरैना के रांचोली गांव में मतदान को लेकर हिंसा हुई। उपद्रवियों ने दलित की दुकान फूंक दी।
2.45 PM
महिला का वोट कोई और डाल गया
ग्वालियर के सिकंदर कंपू अजयपुर में बने मतदान केन्द्र् में महिला का वोट कोई और डाल गया। जब रामवती महिला मतदान केन्द्र पहुंची तो उसे पता चला कि वह तो पहले ही वोट डाल चुकी है।
इस पर रामवती ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मैं अपने सारे काम-धाम छोड़कर वोट डालने आई हूं और आप कह रहे है वोट डल गया। महिला ने हंगामा करते हुए कहा कि बगैर वोटर आईडी के कैसे वोट डालने दिया गया।
2.30 PM
हरदा में वीवीपेट मशीन खराब होने से एक घंटे रुका मतदान
हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के छिदगांव मेल बूथ पर EVM की वीवीपेट मशीन में तकनीकी खराबी आने की वजह से एक घंटे तक मतदान थमा रहा। दोबारा वोटिंग मशीन बदलने के बाद ही शुरू हो सकी।
02.00 PM
दूसरी डायमंड रिंग प्रेमलता ने जीती
1.30 PM
दोपहर 1 बजे तक 44.67 प्रतिशत वोटिंग
बैतूल – 48.26
भिंड – 37.37
भोपाल – 40.41
गुना – 49.93
ग्वालियर – 41.18
मुरैना – 39.24
राजगढ़ – 52.60
सागर – 44.32
विदिशा – 50.46
12.45 PM
दिग्विजय सिंह ने उठाए EVM मशीन पर सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिर EVM पर सवाल उठाते हुए कहा कि 11 वोट डले हैं और EVM मशीन 50 वोट बता रही है।
12.40 PM
मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के गांव में एक युवक के साथ मारपीट
चुनाव के दौरान मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के गांव नायकपुरा में एक युवक के साथ मारपीट कर दी गई। युवक का आरोप है कि केपी कंषाना और दिनेश ने मेरी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी और मुझे घेर लिया। इसके बाद मेरी गाड़ी फोड़ दी। सराय छोला थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने मुझे बचाया। केपी कंषाना मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के भतीजे हैं।
12.30 PM
भिंड में गोली मारने की वजह से चुनाव नहीं
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक भिंड में जिस व्यक्ति को आरोपियों निक्की और विक्की ने गोली मारी है, वो घटनास्थल मतदान केंद्र से 400 मीटर दूरी पर है।
इस घटना की वजह चुनाव और मतदान नहीं, बल्कि पारिवारिक और आपसी विवाद है। घायल को ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
12.05 PM
अशोकनगर और टिमरनी में किया चुनाव का बहिष्कार
अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के ढिमरौली गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। गांव वालो की मांग है कि उन्हें कॉलोनी कटवाकर जगह दिलवाई जाए। इसके साथ ही गांव के लिए सड़क की मांग भी की है।
11.55 AM
राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचा पीठासीन अधिकारी निलंबित
राजगढ़ लोकसभा के खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र में जामुनिया मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी बाल कृष्ण सिंह चौहान शराब पीकर अभद्रता कर रहे थे, जिसके चलते कलेक्टर ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
11.50 AM
मुरैना के जौरा में की गई बूथ कैपचरिंग की कोशिश
मुरैना में वोटिंग के दौरान जौरा में उपद्रव मचाया गया। आपको बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
जोनारा गांव में बूथ कैपचरिंग की भी कोशिश की गई। बाहर से आए अज्ञात बदमाशों ने धावा दिया था। रोकने आई पुलिस से भी हुई झूमाझटकी हुई। मामला हुसैनपुर गांव का है।
11.30 AM
दिग्विजय ने मतदान से पहले किया पूजा-पाठ
दिग्विजय सिंह ने मतदान के पहले जवाहर चौक स्थित मंदिर में हनुमानजी के दर्शन कर विधिवत पूजा पाठ किया।
11.25 AM
मुंगावली में होमगार्ड को आया हार्ट अटैक
मुंगावली के टांडा गांव के पोलिंग क्रमांक 267 पर एक होमगार्ड जवान को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिसे मुंगावली सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया है।
बता दें कि होमगार्ड जवान रूपेंद्र सिंह ठाकुर जबलपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल जवान का इलाज जारी है। मौके पर थाना प्रभारी भी मौजूद हैं।
11.25 AM
सुबह 11 बजे तक MP में हुआ 30.21 % मतदान
मध्यप्रदेश में साल 2019 की तुलना में ढाई प्रतिशत ज्यादा वोटिंग हुई है। साल 2019 में सुबह 11:00 तक 27.38 प्रतिशत मतदान हुआ था, साल 2024 में 30.21 फीसदी मतदान हुआ है।
राजगढ़- 34.81 %
गुना- 34.53 %
बैतूल- 32.65%
विदिशा-32.64 %
सागर- 30.31%
भोपाल- 27.46 %
ग्वालियर- 28.55%
मुरैना- 25.62%
भिंड- 25.46%
11.20 AM
लोकसभा सीटवार 11 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
बैतूल- 32.65 %
भिंड- 25.46%
भोपाल- 27.46 %
गुना- 34.53 %
ग्वालियर- 28.55 %
मुरैना- 26.62 %
राजगढ़- 34.81 %
सागर- 30.31 %
विदिशा- 32.64 %
10.35 AM
भोपाल में पोलिंग बूथ पर खोले गए लकी ड्रॉ, महिला की चमकी किस्मत
भोपाल में मतदान करते ही एक मतदाता की किस्मत खुल गई। बता दें कि राजधानी के बूथ क्रमांक 135 में बंपर वोटिंग के लिए उपहार रखे गए हैं, जिसमें मतदाता प्रेमवती कुशवाहा ने हीरे की अंगूठी (Diamond Ring) जीती है।
दरअसल, पहली बार पोलिंग बूथ पर 3 लकी ड्रॉ खोले गए, जिसके तहत 3 मतदाताओं को इनाम दिया गया।
10.20 AM
बैतूल में दूल्हा-दुल्हन ने साथ-साथ डाला वोट
10.15 AM
सागर लोकसभा के गांव में किया मतदान का बहिष्कार
सागर लोकसभा के शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में एक गांव में गांव के लोगों ने चुनाव का वहिष्कार किय। आपको बता दें कि गांव में सिर्फ अभी तक एक वोट ही डला है।
वहीं रायसेन जिले के नटेरन के ग्राम डाडोन में गांव वालों ने मतदान रोक दिया। ग्रामीणों ने यहां की समस्याओं को लेकर वोटिंग का बहिष्कार किया है।
9.40 AM
लोकसभा सीटवार 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
बैतूल- 15.97 %
भिंड- 12.23 %
भोपाल- 13.61 %
गुना- 16.43 %
ग्वालियर- 11.05 %
मुरैना- 12.43 %
राजगढ़- 16.57 %
सागर- 14.58 %
विदिशा- 15.85 %
9.35 AM
भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को मारी गोली
भिंड के शिवपुरी में वोट डालने जा रहे युवक को कुछ लोगों ने घेरकर गोली मार दी। गोली युवक के सीधे पेट में लगी।
गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
9.30 AM
भोपाल में थर्ड जेंडर मतदाताओं ने दिया वोट
Lok Sabha Elections 2024: भोपाल में थर्ड जेंडर मतदाताओं ने दिया वोट #LokSabhaElection2024 #Election2024 #bhopal #thirdgender #Voters #MPNews #MadhyaPradesh #MPElection pic.twitter.com/hV8lViYgrd
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 7, 2024
भोपाल में बूथों पर इनाम के तौर पर डायमंड रिंग भी रखे गए।
9.25 AM
भोपाल में फिलीपींस और श्रीलंका के डेलीगेट्स ने देखी मतदान प्रक्रिया
फिलीपींस और श्रीलंका से आए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों द्वारा आज भोपाल के आनंद नगर और मॉडल स्कूल स्थित मतदान केंद्रों का भ्रमण कर #LokSabhaElections2024 अंतर्गत जारी मतदान की प्रक्रिया का अवलोकन किया गया।@rajivkumarec#ChunavKaParv #DeshKaGarv#GeneralElections2024 pic.twitter.com/OlnGrHCDri
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) May 7, 2024
9.20 AM
रायसेन के गांवों में लोगों ने बड़ी संख्या में किया मतदान
9.15 AM
सागर के जैसीनगर में दूल्हा वोट डालने इस तरह पहुंचा
9.30 AM
न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने की वोटिंग
9.10 AM
भोपाल में किया मतदान
9.05 PM
मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नजरबंद, बीजेपी के शिवमंगल सिंह तोमर को भी फोन कर बुलाया
मुरैना लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार को नजरबंद कर दिया गया है। दरअसल, मुरैना में होने वाले हर चुनाव में विवाद की घटना सामने आती है। इसी स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बीजेपी उम्मीदवार शिवमंगल सिंह तोमर को भी बुलाया है।
9.00 AM
सागर में पीठासीन अधिकारी की बिगड़ी तबीयत
8.45 AM
भोगचंद जी के जज्बे को सलाम…
रायसेन में 90 साल के भोगचंद ने किया मतदान
8.40 AM
भोपाल और राजगढ़ में EVM हुई खराब, वोटिंग हुई प्रभावित
8.30 AM
ग्वालियर में एक घंटे ईवीएम खराब
चंद्रवद्री नाका इलाके में बीजेपी के प्रभापाला क्षेत्र बताया जा रहा है। यहां सुबह से वोटर्स लाइन में लगे हैं। लेकिन यहां मशीन खराब होने से लोग बिना वोट डाले वापस लौट गए हैं। अधिकारियों द्वारा कलेक्टर को सूचना दी गई है। थोड़ी देर में दूसरी मतदान मशीन आने से फिर से मतदान शुरू होगा।
8.25 AM
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भोपाल में वोट डाला
पूर्व सीएम शिवराज ने परिवार के साथ डाला वोट
विदिशा से BJP प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय और कुणाल के साथ अपने ग्रह ग्राम जैत में मतदान किया।
8.24 AM
शिवराज सिंह चौहान ने वोट से पहले की नर्मदा पूजा
7.50 AM
भिंड के खुर्द गांव में किया चुनाव का बहिष्कार
भिंड-दतिया की लहार विधानसभा के खुर्द गांव आलमपुर में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। वे रोड नहीं बनाए जाने से नाराज हैं।
7.25 AM
रायसेन के मंडीदीप में ईवीएम चालू नहीं हो सकी
विदिशा लोकसभा क्षेत्र की भोजपुर विधानसभा में मंडीदीप के बूथ क्रमांक 52 पर ईवीएम चालू नहीं हुई। पोलिंग टीम ने अधिकारियों को सूचना दी है।
विदिशा लोकसभा सीट
विदिशा में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा हैं। कांग्रेस 1991 के बाद से ये सीट कभी नहीं जीत सकी। प्रताप भानु ने शिवराज के खिलाफ ही आखिरी चुनाव लड़ा था। वे काफी समय से राजनीति से दूर थे और 33 साल बाद चुनावी मैदान में उतरे हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली ले जाने का बयान पहले ही दे चुके हैं।
राजगढ़ लोकसभा सीट
राजगढ़ में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के सामने बीजेपी के रोडमल नागर हैं। राजगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने माहौल बदलने की कोशिश की है। दिग्विजय बीजेपी के पैटर्न पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनका फोकस भी बूथ पर है। वहीं बीजेपी के रोडमल नागर के खिलाफ एंटीइनकंबेंसी की लहर है।
गुना लोकसभा सीट
गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने कांग्रेस के राव यादवेंद्र यादव हैं। कांग्रेस ने जातीय फैक्टर पर फोकस किया है, लेकिन इस सीट पर कभी जातीय फैक्टर नजर नहीं आया। पिछली बार बीजेपी ने केपी यादव को टिकट दिया था।
सीहोर में 2 बेड वाला ICU, वोटर्स को मिलेगा शरबत, छाछ
भोपाल लोकसभा सीट के सीहोर में मतदान सामग्री वितरण स्थल पर 2 बेड वाला मिनी ICU बनाया गया है। आपात स्थिति में फौरन मेडिकल हेल्प मिल सकेगी। इसके साथ ही वोटर्स को गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडा पानी, जलजीरा, छाछ, शरबत और आम का पना भी दिया जाएगा। दिव्यांग और बुजुर्गों को लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। उनका मतदान फौरन कराया जाएगा।
MP की 9 लोकसभा सीटों पर 2019 का वोटिंग प्रतिशत
- भोपाल – 68.14 %
- ग्वालियर – 62 %
- भिंड – 56.4 %
- मुरैना – 65.5 %
- गुना – 73 %
- राजगढ़ – 77 %
- विदिशा – 74 %
- सागर – 67.5 %
- बैतूल – 81.1 %
वोट करें, जिम्मेदार नागरिक बनें
मतदान का दिन लोकतंत्र का सबसे बड़ा दिन होता है। इस दिन हर वोटर अपने लिए सरकार चुनता है। वोट देना आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी, इसलिए वोट जरूर दें। कई लोग वोटिंग डे को छुट्टी का दिन समझते हैं और वोट देने की बजाय घूमने-फिरने निकल जाते हैं, लेकिन ऐसा करना सरासर गलत है। ये दिन छुट्टी का नहीं, आपके सबसे बड़े अधिकार के इस्तेमाल का दिन है। बंसल न्यूज डिजिटल आपसे विनम्र अपील करता है कि सबसे पहले वोट करें और जिम्मेदार नागरिक बनें।