हाइलाइट्स
-
एमपी में वोटिंग कराने के लिए 81 हजार से ज्यादा कर्मचारी तैनात
-
चुनाव के लिए प्रदेश में बनाए गए 20 हजार 456 मतदान केंद्र
-
पोलिंग पार्टियां ईवीएम समेत अन्य सामग्री लेकर बूथ के लिए रवाना
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मंगलवार, 7 मई को एमपी की 9 सीटों पर मतदान होगा।
पोलिंग पार्टियां ईवीएम समेत अन्य सामग्री लेकर बूथ के लिए रवाना हो रही हैं। प्रदेशभर में 81 हजार से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
इसके लिए 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कलेक्टरों ने मतदाताओं की सुरक्षा और गर्मी से बचाव के भी व्यापक इंतजाम किए हैं।
मतदान दल जीपीएस लगे वाहनों से रवाना
प्रदेश के मुरैना, भिंड, गुना, ग्वालियर, राजगढ़, सागर, विदिशा, भोपाल और बैतूल लोकसभा (Lok Sabha Chunav 2024) क्षेत्र में मंगलवार को मतदान होना है।
जिला मुख्यालयों से रवाना होने वाले मतदान दलों को जीपीएस ( GPS) लगे वाहनों से रवाना किया जा रहा है।
पोलिंग टीम बूथ पर रात्रि विश्राम करेंगी। मंगलवार सुबह डेढ़ घंटे में मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उसके बाद सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा।
सीहोर में दो बेड वाला आईसीयू बनाया
भोपाल लोकसभा क्षेत्र (Lok Sabha Chunav 2024) के अंतर्गत सीहोर में मतदान सामग्री वितरण स्थल पर दो बिस्तरों वाला मिनी ICU बनाया गया है,
जिससे जरूरत पड़ने पर तत्काल मेडिकल हेल्प मुहैया कराई जा सकेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि कलेक्टर एवं
जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान सामग्री वितरण स्थल सहित सभी मतदान केंद्रों में छाया, पानी, दवा आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
बूथ पर मतदाताओं को मिलेगा छाछ, शरबत
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि (Lok Sabha Chunav 2024) मतदाताओं को गर्मी में परेशान न होना पड़े,
इसके लिए जलजीरा, आम का पना, छाछ, शरबत, पीने के लिए ठंडा पानी, शामियाना, बैठक व्यवस्था, दवाइयां सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
इसके साथ ही दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं को कतार में खड़ा न होना पड़े, उनका तुरंत मतदान हो जाए।
ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: हाईप्रोफाइल सीट रायबरेली-अमेठी के सीनियर ऑब्जर्वर बने भूपेश बघेल और अशोक गहलोत
ये खबर भी पढ़ें: Bhind Lok Sabha Seat: बीजेपी की संध्या को कड़ी टक्कर दे रहे कांग्रेस के बरैया, तेज गर्मी में हवा बदलने के आसार
बैतूल में मतदानकर्मियों को गाजे-बाजे के साथ किया रवाना
बैतूल के मुलताई में वोटिंग टीमों को गाजे-बाजे के साथ फूल देकर रवाना किया जा रहा है।
यहां कुल 28 सेक्टर में 296 मतदान केंद्रों को बांटा गया है। हर एक सेक्टर में एक-एक स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहेगा।
मतदान टीम के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं।