Poonch Terrorist Attack: शनिवार शाम को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना (Poonch Terrorist Attack) के काफिले पर आंकतवादियों की ओर से हमला किया गया था। जिसमें भारत का 1 जवान शहीद हो गया था वहीं चार अन्य जवान घायल हो गए थे।
सेना पर हमाला करने वाले दो आतंकवादियों (Poonch Terrorist Attack) पर सुरक्षाबलों ने 20 लाख रुपये का इनाम रखा है। इसी बीच सेना पर हमला करने वाले आतंकियों की तलाश भी की जा रही है। जिस क्षेत्र में हमला किया है उस क्षेत्र में सेना सर्च ऑपरेशन कर रही है।
साथ ही खुफिया एजेंसियों की मानें तो भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला लश्कर ए तैयबा (Poonch Terrorist Attack) ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी अबू हमदा की अगुवाई वाले ग्रुप ने किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने सेना पर हमला करने के लिए एके असॉल्ट और अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन और स्टील की गोलियों से किया था।
#PoonchTerroristAttack | @adgpi releases sketches of terrorists following Poonch terror attack on @IAF_MCC convoy
The #IndianArmy has launched a major search operation in the Shahsitar area of Surankote in the #Poonch district.
A terrorist attack on an #IndianAirForce convoy… pic.twitter.com/wpJTtekLZK
— DD News (@DDNewslive) May 6, 2024
अधिकारियों ने ये भी बताया कि आतंकियों ने पहले से ही हमला करने का प्लान बना रखा था। वह घात लगाकर पहले से ही बैठे थे।
अनंतनाग-राजौरी में 25 मई को मतदान
बता दें कि इस समय पूरे भारत में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। वहीं पुंछ क्षेत्र (Poonch Terrorist Attack) अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में आता है। वहीं, अनंतनाग-राजौरी में छठे चरण में लोकसभा चुनाव 2024 में वोट डाले जाएंगे। क्षेत्र में मतदान 25 मई को किए जाएंगे। ऐसे में सुरक्षाबलों के लिए यह घटना चुनौती बन गई है।
The security forces have released sketches of two terrorists involved in Poonch terrorist attack with a reward of ₹20 lakh for info. pic.twitter.com/RJJNkFWJtF
— South Asian Digest (@SADigestOnline) May 6, 2024
आपको बताते दैं कि आतंकियों की तलाश में जुटी भारतीय वायुसेना (Poonch Terrorist Attack) ने सोमवार को तलाशी अभियान चला रही है। साथ ही सुरक्षाबलों ने अलग-अलग जगह पर नाके भी बना रखे हैं, जिससे वह आने और जाने वालों की तलाशी ले सके।
वहीं, सेना ने 2 आतंकियों का स्कैच जारी कर दिया। साथ ही ये भी कहा गया है कि जो भी इन आतंकियों (Poonch Terrorist Attack) के बारे में जानकारी देगा, उनको 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Surguja News: शराबी पति ने चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या कर ऐसी जगह दफनाया कि पुलिस भी देख हो गई हैरान
ये भी पढ़ें- IPL 2024: मुंबई के वानखेड़े में आएगा SRH का तूफान या फिर MI मचाएगी धमाल; देखें पिच और हेड टू हेड रिकॉर्ड्स