Israel Attack On Rafah: इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) राफा में मिलिट्री ऑपरेशन चला रही है। रविवार देर रात सेना ने राफा पर बमबारी (Israel Attack On Rafah) की जिसमें 8 बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हो गई। हमले से पहले इजराइल ने फिलिस्तीनियों से राफा छोड़ने के लिए कहा था। इजराइली सेना के प्रवक्ता का कहना है कि वे राफा से एक लाख लोगों को निकालेंगे। फिलिस्तीनियों से मुवासी जाने के लिए कहा गया है।
मुवासी घोषित सुरक्षित इलाका
IDF का कहना है कि मुवासी में मदद के इंतजाम किए गए हैं। टेंट, खाना-पीना और फील्ड अस्पताल भी हैं। मुवासी इजराइल की ओर से घोषित सुरक्षित इलाका है।
हमास के आतंकियों को खत्म करना टारगेट
इजराइल-हमास के बीच सीजफायर को लेकर समझौते की कोशिश लगातार जारी है। फिलहाल दोनों देशों के बीच सहमति नहीं बन पाई है। इसी दौरान IDF ने राफा को खाली करने का ऐलान किया है। इजराइल ने साफ कर दिया है कि वो समझौता होने के बाद भी राफा में मिलिट्री ऑपरेशन चलाता रहेगा। उसका टारगेट हमास के आतंकियों का खात्मा है।
ये खबर भी पढ़ें: Honeytrap Case: आरोपी श्वेता स्वप्निल जैन, श्वेता विजय जैन, आरती दयाल, अभिषेक अदालत से बरी, जानें किस केस में मिली राहत
सीमति दायरे वाला ऑपरेशन
इजराइल डिफेंस फोर्स ने राफा पर अटैक करने से पहले सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की थी। IDF ने लिखा था कि मानवीय क्षेत्रों में लोगों को भेजने के लिए , SMS, फोन कॉल और मीडिया से अरबी भाषा में मैसेज भेजे जा रहे हैं। IDF हमास का पीछा तब नहीं छोड़ेगा, जब तक सारे इजराइली बंधक वापस नहीं छूट जाएंगे। इजराइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशनी ने बताया कि इजराइल एक सीमित दायरे वाला ऑपरेशन करने की तैयारी में है।