हाइलाइट्स
-
विक्की फैक्ट्री चौराहे पर पलटी कार
-
अनियंत्रित होकर डिवाडर पर चढ़कर पलटी
-
कार में चार लोग सवार थे, दो की मौत, दो घायल
Gwalior News: ग्वालियर में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात तीन बजे के लगभग तेज रफ्तार कार विक्की फैक्ट्री चौराहे पर पलट गई।
जिससे इसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाला एक युवक ग्वालियर नगर निगम के पूर्व डिप्टी कमिश्नर शिशिर श्रीवास्तव का बेटा वारिद है और दूसरा वारिद का दोस्त ऋषभ जाट है।
शिशिर श्रीवास्तव अभी पीएचई में असिस्टेंट इंजीनियर हैं।
कार अनियंत्रित होकर पलट गई, 4 लोग सवार थे
जानकारी के मुताबिक (Gwalior News) वारिद और उसका दोस्त ऋषभ सिंह दो अन्य लोगों के साथ कार से विक्की फैक्ट्री चौराहे से गुजर रहे थे।
इसी दौरान कार रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाडर पर चढ़ गई और फिर पलट गई।
इस हादसे में वारिद और उसके दोस्त ऋषभ की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं।
हादसे के समय कार की स्पीड 100 KM से ज्यादा थी
झांसी हाईवे पर तेज रफ्तार एक्सयूवी कार अनियंत्रित होकर वीनस बैंक्वेट की दीवार से जा टकराई है।
दीवार से टकराने के समय कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की बताई जा रही है।
दोनों घर के इकलौते चिराग थे
मृतकों में दूसरा ऋषभ जाट है जिसके पिता एमआर हैं। दोनों ही मृतक अपने घर के इकलौते चिराग थे।
घटना रविवार-सोमवार दरमियानी रात 3 बजे झांसी रोड हाईवे की है। मृतक अपने एक दोस्त की बर्थ-डे पार्टी सेलिब्रेशन करने के लिए एक रिसॉर्ट गए थे।
पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती (Gwalior News) कराया है।
भाऊ साहब पोतनीश एनक्लेव में रहते हैं शिशिर श्रीवास्तव
शहर (Gwalior News के गोला का मंदिर स्थित भाऊ साहब पोतनीश एनक्लेव निवासी शिशिर श्रीवास्तव नगर निगम में डिप्टी कमिशनर थे,
कुछ दिन पहले ही वह अपने मूल विभाग पीएचई में बतौर असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में पहुंच गए हैं।
हादसे के बाद कॉलोनी के सभी लोग गमगीन हैं।
दोस्तों के साथ बर्थ डे पार्टी से लौट रहे थे
रविवार रात पूर्व डिप्टी कमिश्नर का बेटा वारिद श्रीवास्तव (21) अपने दोस्त की बर्थ डे पार्टी में शामिल होने के लिए अन्य दोस्तों के साथ हाइवे स्थित एक रिसोर्ट में गए थे।
उसके साथ दोस्त ऋषभ जाट, जय यादव और मोहित चौहान भी आए थे।
कार के उड़े परखच्चे, मोहित और जय गंभीर
रात तीन बजे के लगभग जब वह पार्टी करने के बाद एक्सयूवी एमपी 07 सीजी-5070 से घर वापस आने के लिए रवाना (Gwalior News) हुए।
कार मोहित चला रहा था और कार स्टार्ट करते ही उसने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। जब उनकी कार शिवपुरी लिंक रोड पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर वीनस वैंक्वेट में जा घुसी।
हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार ऋषभ और वारिद की मौके पर मौत हो गई। मोहित और जय गंभीर घायल हो (Gwalior News) गए।
तत्काल पहुंची पुलिस, घायलों को अस्पताल भेजा
हादसे वाले स्थान से 50 कदम की दूरी पर शहर का सबसे बड़ा चेकिंग पॉइंट है। जिससे पुलिस जवान तत्काल वहां पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
कार पर मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ था, जिस कारण पुलिस जवानों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में कोई लापरवाही भी नहीं बरती है।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने वारिद और ऋषभ को मृत घोषित कर दिया, जबकि जय और मोहित चौहान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया (Gwalior News) गया है।
हादसे की ये हो सकती हैं वजह
पुलिस के मुताबिक हादसे के दो कारण सामने आ रहे हैं।
- वाहन की स्पीड़ तेज होने पर चालक वाहन को नियंत्रण में नहीं रख सका होगा या मोड़ पर उससे वाहन मुड़ा नहीं होगा और सीधे दीवार से जा टकराया।
- दूसरा कार स्पीड में होने के कारण उसका टायर फट गया होगा और अनियंत्रित होकर हादसा हुआ है।
हालांकि अभी यह नहीं पता चल सका है कि घायल और हादसे का शिकार नशे में थे। मोहित और जय की हालत में सुधार के बाद पुलिस उनकी जांच कराएगी। पुलिस को कार से कुछ शराब की बोतले भी मिली हैं।
ये खबर भी पढ़े: Rajasthan Road Accident: हाईवे पर 2 बच्चों समेत 7 लोग जिंदा जले, चलते ट्रक में कार घुसी, दोनों में लगी आग
वारिद MBA कर रहा था, ऋषभ B.COM कर चुका था
मृतक वारिद श्रीवास्तव ने इसी साल बीकॉम पास करने के बाद MBA में दाखिला लिया (Gwalior News) था।
उसके पिता शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि जीवाजी यूनिवर्सिटी से बेटे को MBA करा रहे थे, लेकिन बेटा का कहना था कि वह अपना बिजनिस शुरू करना चाहता है,
जबकि ऋषभ के पिता भगवान सिंह जाट ने बताया कि अभी बेटे ने B.COM पास किया था। बेटे को आगे की पढ़ाई कराना थी।
ये खबर भी पढ़े: Burhanpur Bus Accident: बुरहानपुर में यात्री बस 20 फीट गहरी खाई में गिरी, 10 की हालत गंभीर
रात दस बजे घर से निकले थे छात्र
मृतक छात्रों के परिजन ने बताया कि रात 10 बजे के लगभग वारिद श्रीवास्तव की कार में सवार होकर सभी बच्चे पार्टी मनाने के लिए निकले थे।
इसके बाद रात 3 बजे वह हादसे का शिकार हो गए हैं।
इस मामले में एएसपी शियाज केएम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की (Gwalior News) जाएगी।