हाइलाइट्स
-
जबलपुर में दर्दनाक हादसा
-
5 लोगों की मौत, 2 घायल
-
प्रशासन ने दी आर्थिक मदद
Jabalpur Accident News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ है, जहां ट्रैक्टर के पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 बच्चे घायल हो गए। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मरने वालों की उम्र 10 से 18 साल के बीच है। घटना जबलपुर के चरगवां थाना इलाके के तिनेटा गांव की है। हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जबलपुर में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर पलटने से 5 लोगों की मौत, 2 बच्चे घायल#MPNews #Jabalpur #RoadAccident #Accident #JabalpurAccident #TractorAccident
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/N5sbejOVgv pic.twitter.com/3IrsuUxzXl
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 6, 2024
बहन की आज आनी थी बारात, भाई की हादसे में हो गई मौत
ASP सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक, हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, वे एक ही गांव तिनेटा देवरी के रहने वाले हैं। ये हादसा ट्रैक्टर से पानी का टैंकर ले जाते वक्त हुआ। ट्रैक्टर को 18 साल का धर्मेंद्र ठाकुर (गौंड) चला रहा था। आज उसकी बहन की बारात आनी है। पानी के टैंकर को लेकर घर से 500 मीटर दूर ही निकले थें, कि तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खेत में जा पलटा।
प्रशासन ने दी आर्थिक मदद
वहीं प्रशासन की तरफ से फौरी तौर पर मृतकों के परिजनों को 50 हजार रुपए और घायलों को 10 हजार की आर्थिक मदद दी गई है।
इन लोगों की हुई मौत
– धर्मेंद्र उम्र 18 साल पिता राम प्रसाद ठाकुर
– देवेंद्र उम्र 15 साल पिता मोहन बरकड़े
– राजवीर उम्र 13 साल पिता लखनलाल गौंड
– अनूप उम्र 12 साल पिता गोविंद बरकडे़
– लकी उम्र 10 साल पिता लोचन मरकाम
ये खबर भी पढ़ें: Jharkhand में PM Modi के दौरे के बाद ED की बड़ी कार्रवाई, जानें किस मामले में हुई छापेमारी?
ये लोग हुए घायल
दलपत उम्र 12 साल पिता निरंजन गौंड
विकास उम्र 10 साल पिता राम कुमार उइके
ये खबर भी पढ़ें: CG Lok Sabha Chunav Duty: बिलासपुर में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पुलिसकर्मियों का जुए पर दांव, वीडियो हुआ वायरल